शंभू चौधरी ने जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से मांगा समर्थन
श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी शंभू चौधरी ने बुधवार को अपने जनसंपर्क अभियान को जारी रखते हुए पश्रिमी विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। लोगों से मुलाकात करते हुए उन्होंने समर्थन और आशीर्वाद मांगा। जगह-जगह लोगों ने उनका स्वागत किया और अपनी समस्याएं साझा की। प्रत्याशी शंभू चौधरी ने सभी समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना और जनता का समर्थन मिलने पर समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में स्थानीय विधायक बन्ना गुप्ता के परिवार का विकास ही हो पाया है। पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाएं भी जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र कीआम जनता को नहीं मिल रहा है।
अपने घोषणापत्र को मतदाताओं के सामने दोहराया
आगामी विधानसभा चुनाव में जनता का आशीर्वाद मिला और वह चुनाव जीतते हैं तो लोगों को पानी, बिजली, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए मोहताज नहीं होना होगा। प्रत्याशी शंभू चौधरी ने डिमना बस्ती, मानगो से जनसंपर्क अभियान शुरू किया और सोनारी पंचवटी नगर, झारखंड बस्ती, बिष्टुपुर कदमा, उलियान आदि क्षेत्रों में स्थानीय जनता से आशीर्वाद लिया।
परिवर्तन के लिये किया मतदान का आग्रह
जनसंपर्क अभियान के दौरान प्रत्याशी शंभू चौधरी घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की और जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन के लिए मतदान करने का आग्रह किया। शंभु चौधरी ने कहा कि लोगों ने विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन होगा. इस मौके पर दीपक पूर्ति, मनोज यादव, दीपक चटर्जी, चंदा मिश्रा, चंदा देवी, पवन सिंह, अर्जुन सिंह, डॉ डीके सिंह, कांता देवी, अखिलेश कुमार, सोनी यादव, अजय दुबे, रमेश शर्मा, पूजा प्रमाणिक,मंज़र खान, रहमत टुल्ल खान लक्ष्मी देवी, बबिता ठाकुर आदि मौजूद थे.