Politics

भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू ने पूर्वी विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया जनसंपर्क अभियान

श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर: पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू ने शुक्रवार को अपने जनसंपर्क अभियान के तहत बर्मामाइंस ईस्टप्लांट बस्ती का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं को देखा और लोगों को आश्वासन दिया कि चुनाव के बाद प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस दौरान पूर्णिमा साहू ने घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की और उनसे भाजपा के पक्ष में समर्थन की अपील की। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य कुलवंत सिंह बंटी, मंडल अध्यक्ष सूरज सिंह, मधु तांती, सतवीर सिंह सोमू सहित बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं और पुरुष मौजूद रहे।

समस्याओं के ठोस समाधान का दिया आश्वासन, काली पूजा पंडाल में किया पूजन एवं दर्शन

जनसम्पर्क अभियान के दौरान लोगों से मिलती पूर्णिमा साहू
जनसम्पर्क अभियान के दौरान लोगों से मिलती पूर्णिमा साहू

अपने दौरे में पूर्णिमा साहू ने सिदगोड़ा में मिथिलांचल समाज, बागुनहातु चौक और भालूबासा इंद्रानगर में आयोजित काली पूजा में सम्मिलित होकर दर्शन-पूजन किया। उन्होंने श्रद्धालुओं से मिलकर आशीर्वाद प्राप्त किया और श्रद्धाभाव से प्रसाद ग्रहण किया। बागुनहातु में उनके साथ मंडल अध्यक्ष जीवन साहू और अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

कुम्हारपाड़ा प्रजापति समाज की बैठक में लिया हिस्सा

इस जनसंपर्क अभियान के तहत उन्होंने कुम्हारपारा में प्रजापति समाज की बैठक में भाग लिया। समाज के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया और उन्हें आगामी चुनाव में पूरी मजबूती से समर्थन देने का वादा किया। इस अवसर पर वासुदेव प्रसाद, दर्शन प्रसाद सहित समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *