Blog

बन्ना गुप्ता के विकास कार्यों से डरे हुए विरोधी कर रहे हैं धार्मिक उन्माद फैलाने की साजिश – आनंद बिहारी दूबे

श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिमी से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बन्ना गुप्ता के चुनावी कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस के अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि विरोधीगण बन्ना गुप्ता द्वारा किए गए विकास कार्यों से घबरा गए हैं. वे लोग रोज नए शिगुफा छोड़ रहे हैं. वे लोग धार्मिक उन्माद फैलाने की साजिश कर रहे हैं. कल ही उन लोगों ने दिल्ली के शास्त्रीनगर में घटी एक घटना को जमशेदपुर के शास्त्रीनगर की घटना बता कर वीडियो वायरल कर दिया.

फर्जी वीडियो दिखाकर भाई-चारा बिगाड़ने की कोशिश

अभी अभी दीपावली का पर्व पार हुआ है. आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि आस्था और पवित्रता का पर्व छठ आने वाला है. इस पावन अवसर पर विरोधी धार्मिक उन्माद फैलाने की साजिश करेंगे. मैं जमशेदपुर की अमन चैन पसंद करने वाली जनता से अपील करता हूँ कि आपलोग विकास विरोधी विपक्षियों के जात पात के एजेंडे में ना पड़ें. मैं प्रशासन से भी अपील करता हूँ कि चुनाव के अवसर पर धार्मिक उन्माद फैलाने वाले और सोशल मिडिया पर धर्म जात पात के ओछे पोस्ट एवं वीडियो करने वालों को चिन्हित करें. साथ ही जमशेदपुर की शांति व्यवस्था व अमन चैन को भंग करने वालों के विरुद्ध कारवाई करें.

बिहार के नेताओं का सरयू करा रहे कैम्प 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल किशोर अग्रवाल ने कहा कि सरयू राय बाहरी नेताओं को जमशेदपुर में कैम्प करवा रहे हैं. किंतु बन्ना गुप्ता विचलित होने वालों में नहीं हैं. वे अभिमन्यु नहीं अर्जुन है. जो सारे चक्रव्यूहों एवं दुष्टचक्रों को भेद कर विजयी होंगे.

जमशेदपुर में दहाड़ेगी शेरनी कल्पना सोरेन

आज झारखंड की शेरनी कल्पना सोरेन एवं बिहार के वरिष्ठ नेता पप्पू यादव का जमशेदपुर आगमन हो रहा है. वे लगभग 11 बजे सोनारी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे . जहां से कार्यकर्ताओं के साथ सोनारी होते हुए मानगो जाएंगे. मानगो उलीडीह के आदिवासी फुटबॉल मैदान में दोपहर 11.30 बजे कल्पना सोरेन और पप्पू यादव जनसभा को संबोधित करेंगें.

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *