Politics

सरकार द्वारा किये गये कार्यों के आधार पर जनता से वोट मांग रहा हूं- संजीव सरदार

श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर :  जमशेदपुर के पोटका विधानसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन की ओर से झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी संजीव सरदार इन दोनों जनसंपर्क अभियान में पति व्यस्त हैं. हालांकि अपनी समस्याओं को लेकर घर पहुंचने वालों को भी वे व्यस्तता के बावजूद समय देते हैं. हालांकि इस व्यस्तता से श्री दर्पण न्यूज के सम्पादक से बातचीत का समय निकाला और कई सवालों के जबाव बड़ी ही वेबाकी से दिये. उन्होंने बताया कि ऐसा नहीं कि वे चुनाव के समय ही जनता से मिल रहे हैं. 2019 में विधायक बनने के बाद से वे जनता के सम्पर्क में रहे हैं.  फिलहाल उन्हें जनसंपर्क के दौरान जनता का अपार समर्थन मिल रहा है.

बराबर से करते रहे हैं समाज के लिये जनहित का कार्य 

बातचीत के दौरान उन्होंने बताया हेमंत सोरेन की सरकार द्वारा  किए गए कार्यों को जनता को बताकर उनसे अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं. सरकार ने लोगों के लिए बहुत सारा काम किया है. उन्होंने बताया कि जो भी झारखंड मुक्ति मोर्चा के घोषणा पत्र में है उसे फिर से सरकार बनी तो  उसे जरूर लागू करवाएंगे. इसके अलावे जनता जो कहेगी, जनता की जो मांग होगी उसे भी वे पूरा करेंगे.  संजीव सरदार जो पोटका क्षेत्र में काफी लोकप्रिय रहे हैं ने बताया कि  जीतने के बाद वे जनहित का कार्य सर्वोच्चता के आधार पर अवश्य करेंगे. सड़क, पानी, बिजली की व्यवस्था को दुरुस्त कराया जाएगा जनता की हर परेशानी को दूर करने की सरकार कोशिश करेगी.

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *