राजनीति

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जनता से की संजीव सरदार को वोट देकर विजयी बनाने की अपील, संजीव सरदार को बताया एक कर्मठ, जुझारू और योग्य प्रत्याशी

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि इस प्रदेश में बाहर से आये कुछ लोग कुछ दिनों से गिद्ध व चील की तरह मंडरा रहे हैं. इनमें कुछ आदिवासी तो कुछ गैर आदिवासी हैं. ये सभी झारखंड विरोधी हैं. झारखंड की उन्नति व प्रगति से इन्हें कुछ भी लेना-देना नहीं. ये लोग यहां आकर तरह-तरह का प्रलोभन देकर झामुमो समेत महागठबंधन की एकता और ताकत को तोड़ना चाहते हैं और खुद सत्ता पर काबिज होना चाहते हैं. लेकिन झारखंड की जनता अपना और पराया का फर्क समझती है. ऐसी विरोधी ताकतों को यहां पैर जमाने नहीं देगी. एक बार फिर भाजपा व उनके सहयोगियों का सपना पूरा नहीं होगा. इंडिया महागठबंधन सर्वाधिक सीटों पर काबिज होकर फिर सरकार बनायेगी. श्री सोरेन शनिवार को करनडीह स्थित जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. यह सभा पोटका से इंडिया गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी संजीव सरदार के समर्थन में आयोजित थी. मुख्यमंत्री ने लोगों से पुन: पोटका से महागठबंधन प्रत्याशी संजीव सरदार के हाथों को मजबूत करने की अपील की. उन्होंने कहा कि संजीव सरदार आपके साथ रहकर आपकी सेवा करता रहा है. वैसे लोगों को अस्वीकार करें जो केवल चुनाव के समय ही आपके इर्द-गिर्द दिखाई देते हैं. सभा को मोहन कर्मकार, देवजीत मुखर्जी, सागेन पूर्ति, सुनील महतो, मायावती टुडू ने संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन झामुमो के जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू ने किया.

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *