Politics

पोटका विधानसभा के सर्वांगीण विकास के लिए भाजपा को जिताएं – प्रदेश प्रवक्ता उपेंद्रनाथ सरदार

श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपुर– पोटका विधानसभा से भ्रष्टाचार, कमीशन खोरी मिटाने एवं क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए भाजपा को जिताएं। उक्त बातें भाजपा के अजजा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता उपेंद्रनाथ सरदार, भाजयुमो जमशेदपुर महानगर के जिला मंत्री गणेश सरदार,अजजा जिला मंत्री मनोज सरदार,वरिष्ठ नेता होेपना महाली आदि ने हाता स्थित चुनावी कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मलेन में कही। इस सम्मेलन में नेताओं ने कहा कि पोटका विधानसभा में पिछले पाँच वर्षों में विकास योजनाओं में जिस तरह से भ्रष्टाचार व कमीशन का खेल खेला गया,यह किसी से छिपा नहीं है।

एक भी काम बिना पैसा का नही होता

क्षेत्र के सभी प्रखंड,अंचल कार्यालय व थाना में एक भी काम बिना पैसा का नही होता है। सभी से जगह से एक मोटी रकम हर महीना यहां के स्थानीय विधायक को कमीशन के तौर पर दिया जाता है जिससे यहां के पदाधिकारी व कर्मचारीयों के द्वारा किसी भी तरह के काम में खुलेआम पैसा का माँग किया जाता है। जमीन का म्यूटेशन, खतियान की ऑनलाइन एंट्री, जनवितरण प्रणाली के कार्ड धारियों में राशन वितरण में कटौती, आंगनबाड़ी केंद्र के पोषाहार वितरण में अनियमितता व अन्य विकास योजनाओं में खुलेआम पैसा लिया जाता है। नेताओं ने कहा कि पोटका में स्थानीय विधायक के भयादोहन व भारी राशि कमीशन मांगे जाने के डर से कोई भी ठेकेदार यहां काम करना नहीं चाहता है जिसके कारण कई सड़कों का दर्जनों बार रि टेंडर निकलता पर कोई ठेकेदार डर से टेंडर नहीं डालता है।

भूमिज भाषा को जेटेट एवं जेएसएसी प्रतियोगिता परीक्षा से झामुमो की सरकार ने हटा दिया

विगत दिनों पोटका में डिग्री कॉलेज का शिलान्यास किया गया परन्तु आज तक एक भी ईटा जोड़ नही पाया। नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार में भूमिज भाषा को जेटेट एवं जेएसएसी प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल किया गया था परंतु झामुमो की सरकार ने इसे हटा दिया गया और स्थानीय विधायक जो खुद भूमिज समाज से है इस संबंध में कुछ नही कर पाए जिससे स्पष्ट होता है कि इनकी अपनी ही सरकार में कोई पूछ नही है। विधायक की लापरवाही के कारण भूमिज समाज के हजारों छात्रों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

पोटका की जनता परिवर्तन  के  मूड में

इसलिए पोटका की जनता ने परिवर्तन का मूड बना लिया है और भाजपा प्रत्याशी डॉ मीरा मुंडा जी को भारी मतों से जिताने का काम करेगी।नेताओं ने कहा कि भाजपा की सरकार बनेगी तो पुनः भूमिज भाषा को शामिल किया जाएगा। प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार व कमीशन खोरी की खेल को पूरी तरह से बंद किया जाएगा। हमारे विरोधी यह प्रचार कर रहे है कि अगर मीरा मुंडा चुनाव जीतती है तो पोटका के सभी प्रखंड क्षेत्र में एक एक कार्यालय खोला जाएगा। यहीं से लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस संवाददाता सम्मेलन में मुखिया श्रीमति दुखनीमाई सरदार, श्रीमती देवी भूमिज,दुलाल मुखर्जी आदि उपस्थित थे।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *