आपत्तिजनक पोस्ट पर तत्काल कार्रवाई की मांग की सरयू राय ने
जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा से एनडीए के प्रत्याशी सरयू राय ने बिष्टुपुर के साइबर थाना प्रभारी को उनके संपादित फोटो के साथ आपत्तिजनक पोस्ट करने के संबंध में उचित कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा है कि उक्त पोस्ट को डिलीट और पोस्ट करने वाले पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाए. शिकायत पत्र की प्रति झारखंड के डीजीपी, पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी और 49, जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के चुनाव पर्यवेक्षक को भी भेजी गई है. पत्र को साईबर क्राइम थाना, बिष्टुपुर ने स्वीकार कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.
सरयू राय ने अपनी शिकायती पत्र में कहा है कि जमशेदपुर इंडस्ट्रियल सिटी के नाम से संचालित फेसबुक पेज पर उनके फोटो को संपादति करके दो अलग-अलग फर्जी फोटो बना कर उनके ऑडियो के साथ अपलोड किया गया है.
पत्र में श्री राय ने कहा कि फेसबुक पेज पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है. उसमें लिखा हैः कुछ दिनों से बन्ना गुप्ता द्वारा अपराधियों को संरक्षण पे राजनीति चल रही है. अब एक नया वीडियो प्रसारित हो रहा है जिसमें सरयू राय के द्वारा अपराधियों को संरक्षण देने की बात हो रही है.
श्री राय ने कहा कि यह सब कुछ इस चुनाव को प्रभावित करने के लिए किया गया है. अतः इस पर तत्काल आवश्यक कार्रवाई की जाए.
दूसरों पर झूठे आरोप लगाना और फर्जी ऑडियो वीडियो जारी करना सीडी नेता सरयू राय की पुरानी फितरत
सरयू राय द्वारा फर्जी फोन कॉल और झूठी खबर चलाए जाने पर कांग्रेस के प्रवक्ता जम्मी भास्कर ने कहा कि सरयू राय जान गए हैं कि इस चुनाव में उनकी हार सुनिश्चित है. इस वजह से वे अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. वे मनगढंत बयानबाजी कर रहे हैं. पूरा शहर जानता है कि सरयू राय सीडी नेता है, जो फर्जी ऑडियो वीडियो जारी करने में माहिर हैं. इस चुनाव में भी अपनी हार को नजदीक देख वे फर्जी आडियो जारी कर रहे हैं. जिनमें यह भी स्पष्ट नहीं कि फोन में बात करने वाले दोनों लोग कौन हैं? ना ही सरयू राय बता रहे हैं कि यह फोन कॉल आडियो जो उनके द्वारा जारी किया गया है, इसमें कौन दो लोग बातें कर रहे हैं? किन नंबरों पर बातचीत हो रही है? सरयू राय जी इस बार आपका झूठ पकड़ा जा चुका है. लगता है आपकी आईटी सेल ठीक से काम नहीं कर रही है. आपका क्या है आप तो हार के बाद एक नया ऑडियो जारी कर देंगे. जिसमें दो लोग आपस में बात करते होंगे कि जदयू के नीतीश कुमार ने यूएस के नए राष्ट्रपति ट्रम्प को 1250 करोड़ का पेमेंट कर दिया है. बिहार को अब भारत का नहीं बल्कि अमेरिका का राज्य माना जाएगा.