Politics

बन्ना गुप्ता ने किया पूर्णिमा नीरज सिंह एवं अजय दुबे के लिए चुनाव प्रचार, बन्ना गुप्ता ने झरिया -धनबाद की जनता से किया इंडिया गठबंधन को जिताने की अपील

श्री दर्पण न्यूज, झरिया, जमशेदपुर :  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बन्ना गुप्ता दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए धनबाद- झरिया के दौरे पर हैं. इंडिया गठबंधन के स्टार प्रचारक के रुप में बन्ना गुप्ता ने झरिया में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा को जमकर ललकारा. उन्होंने अपने शायराना अंदाज में कहा कि दरिया तेरी अब खैर नही/बूंदों ने बगावत कर ली है/नादान ना समझ बुजदिल इनको/लहरों ने बगावत कर ली है/हम परवाने हैं मौत समा/मरने का किसको ख़ौफ यहाँ/रे तलवार तुझे झुकना होगा/गर्दन ने बगावत कर ली है. बन्ना गुप्ता ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में दो विचारधाराओं के बीच लड़ाई है. एक ओर नफरत बढ़ाने वाले, धार्मिक उन्माद फैलाने वाले एनडीए के लोग हैं. दूसरी ओर शिक्षा, रोजगार, विकास, एकता और संविधान की बात करने वाला इंडिया गठबंधन है.

इंडिया गठबंधन ने सभी वर्ग को मान सम्मान दिया : बन्ना गुप्ता 

बन्ना गुप्ता ने कहा कि इंडिया गठबंधन ने सभी वर्ग को मान सम्मान दिया है. अब हमारा कर्तव्य है कि हमलोग इंडिया गठबंधन से झरिया की प्रत्याशी पूर्णिमा नीरज सिंह और धनबाद के प्रत्याशी अजय दुबे को भारी बहुमत से जितायें. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार झारखंड की हर माता और बहन के खाते को मईया योजना से जोड़ने का कार्य कर रही है. झरिया की विशाल जनसभा में राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव, प्रत्याशी पूर्णिमा नीरज सिंह, एमएलसी सुनील सिंह, डीएसएस के प्रदेश अध्यक्ष राज आनंद सिंह, असम के सांसद गौरव गोगोई इत्यादि वरिष्ठ नेता उपस्थित थे. बन्ना गुप्ता ने धनबाद और झरिया में छोटी बड़ी कई सभाएं व बैठकों में शामिल होकर इंडिया गठबंधन का प्रचार किया.

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *