Recent News

जमशेदपुर के अधिवक्ताओं ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दी बधाई : सुधीर कुमार पप्पू

श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर :  28 नवंबर 2024 आज झारखंड के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है. आज हेमंत सोरेन ने झारखंड राज्य के 14वे मुख्यमंत्री के रुप में शपथ ग्रहण किया. जिसका जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन की बैठक में अधिवक्ताओं ने खुशी व्यक्त किया  है. जमशेदपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने झारखंड में इंडिया गठबंधन सरकार को झारखंड की जनता जनार्दन द्वारा पूर्ण बहुमत दिए जाने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और वर्तमान होने वाले झारखंड सरकार से अधिवक्ताओं के हित पर लिए गए सभी सरकारी व्यवस्था को जल्द से जल्द लागू करवाने का आग्रह किया. विशेष रूप से अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को जल्द से जल्द लागु करने का अनुरोध किया.

अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर उन्हें मांग पत्र सौपेगा

पप्पू ने कहा कि जल्द ही अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल रांची जाकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर मांग पत्र सौपेगा. आज की बैठक में कुलविंदर सिंह ,बबिता जैन ,पूर्व लोक अभियोजक सुशील जायसवाल, पी न गोप, जगत विजय सिंह, अशोक कुमार राय सरायकेला, सुनील चंद्र श्रीवास्तव, अधिवक्ता मोहम्मद कासिम, मोहम्मद जाहिद इकबाल, त्रिभुवन यादव, राहुल राय, रामप्रवेश राहुल प्रसाद, उपस्थित थे

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *