फिर रुकी पश्चिम बंगाल से आलू की आवक,सरकार ले संज्ञान – अनिल मोदी
श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा पुनः झारखंड में आलू भेजने पर रोक लगाने से पूरे जमशेदपुर में आलू की किल्लत हो गई है।और आलू के दाम आसमान छू रहे है।इसके पूर्व भी 2023 के जुलाई माह में पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा आलू की आवक पर रोक लगा दी गई थी।पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा बार बार हठधर्मिता दिखाते हुए इस तरह के निर्णय लेना असंसदीय एवं अनैतिक है।यह देश के संघीय ढांचे पर प्रहार है। इससे आम उपभोक्ता के साथ साथ व्यापारी भी परेशान है।इस समस्या से आम जनता एवं व्यापारियों को निजात दिलाने के लिए सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के उपाध्यक्ष (ट्रेड एंड कॉमर्स) अनिल मोदी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र के माध्यम से त्राहिमाम संदेश भेजा है। उन्होंने पत्र में लिखा है की आम आदमी की थाली का व्यंजन आलू अब खास हो गया है।आम जनता त्राहिमाम कर रही है।
जमशेदपुर में आता है रोज तकरीबन 150 टन आलू बंगाल से
जमशेदपुर में तकरीबन रोज 150 टन आलू बंगाल से आता है।जो की अब नही आ रहा है।इससे खुदरा बाजार में 20 रू में मिलने वाला आलू अब 35 से 40 रु में मिल रहा है।इससे न सिर्फ सैकड़ों व्यापारी प्रभावित हो रहें है अपितु आम आदमी भी परेशान हैं।पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा लिया गया यह निर्णय अव्यवहारिक एवं असंवेदनशील है।
उन्होंने मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया की झारखंड सरकार को इस गंभीर विषय पर त्वरित संज्ञान लेते हुए पश्चिम बंगाल सरकार से वार्ता कर इसका समाधान निकालना चाइए।ताकि अंतरराज्यीय समरसता के साथ साथ आपसी संबंध भी कायम रहे एवं दोनों राज्यों के व्यवसायिक एवं नागरिक हितों का नुकसान न हो।