गोविंदपुर आइसक्रीम फैक्ट्री पर फायरिंग मामले में हथियार के साथ तीन गिरफ्तार
श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : गोविंदपुर थाना क्षेत्र में 18 नवंबर को हुए आइसक्रीम फैक्ट्री पर फायरिंग मामले में पुलिस ने 3 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किया गया रोहित लोहार उर्फ गोड़ बाबा गोविंदरपुर का, गौरव गोस्वामी घोड़ाबांधा का और अमन महतो बिरसानगर का रहने वाला है. इसकी जानकारी आज प्रेसवार्ता में सीनियर एसपी किशोर कौशल ने संवाददाताओं को दी. एसएसपी ने बताया कि गोविंदपुर के गरुड़बासा स्थित आइसक्रीम फैक्ट्री के मालिक नवीन कुमार सिंह ने गोविंदपुर थाने में एक प्राथमिक दर्ज कराई जिसमें बताया गया कि 18 नवंबर के रात्रि में उनकी फैक्ट्री में गोली चलायी गयी थी. हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ. प्राथमिकी में शामिल आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही थी.
गुप्त सूचना के आधार पर अपराधियों की हुई गिरफ्तारी
इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से फायरिंग में इस्तेमाल किया गया देशी कट्टा और बाइक बरामद कर जब्त कर लिया गया है. एसएससी ने बताया की उनके द्वारा बताए गए घटना के अनुसार घटना से कुछ दिन पूर्व वे लोग आइसक्रीम फैक्ट्री में चोरी करने की नीयत से गए थे,जहां नवीन कुमार ने उन्हें डांट फटकार लगाई थी उसी के बदले स्वरूप घटना के दिन सभी शराब के नशे में जाकर वहां फायरिंग की । गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों का पूर्व में भी अपराधीक इतिहास रहा है जिन्हें आवश्यक पूछताछ के बाद आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।