क्राईम

गोली लगने से जख्मी अंशु की हालत खतरे से बाहर, पुलिस ने बयान दर्ज किया, दिग्ध हमलावरों के नाम पुलिस को बताये

श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : टीएम में इलाजरत और पत्रकारिता जगत से जुड़े अंशु उर्फ आशुतोष ओझा की स्थिति खतरे से बाहर है. हालांकि अंशु को पूरी तरह ठीक होने में कुछ समय लग सकता है. वही बोड़ाम थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार ने टीएमएच में अंशु उर्फ आशुतोष ओझा का बयान दर्ज किया, जिसमें अंशु ने अपने साथ हुई घटना का उल्लेख किया है. हालांकि हमले में शामिल कुछ संदिग्ध लोगों के नाम उसने अपने बयान में पुलिस को बताया जिन्हें पुलिस थाने पर रखकर पूछताछ कर रही है. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की शाम मिर्जाडीह में साप्ताहिक हाट से अपने साथी मंगल गोडसोरा के साथ स्कूटी से घर वापस लौटते समय कुछ अपराधियों ने डिमना अलकतरा फैक्ट्री एवं मिर्जाडीह साप्ताहिक हाट के बीच मुख्य सड़क पर अंशु पर जानलेवा हमला किया और उसे एक गोली पीठ में मारी जो कंधे के पास से चीरती हुई बाहर निकल गई. गोली किसने मारी  यह स्पष्ट नहीं है. लेकिन कहा जाता है कि दो लोग थे और वे पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार थे. पुलिस अपनी जांच में टेक्निकल सेल सीसीटीव कैमरे की मदद ले रही है.

संदिग्ध शूटरों से पुलिस कर रही पूछताछ 

गोली मारने के बाद दोनों हमलावर वहां से फरार हो गए. जिनमें एक का नाम सब्बे और दूसरे का नाम नीशु बताया गया है. दोनों अमरनाथ सिंह ( अब मृत) गैंग से जुड़े बताये जाते हैं. दरअसल पिछले वर्ष मानगो निवासी और परमजीत सिंह गैंग के अमरनाथ सिंह की देवघर में उस समय हत्या कर दी गई थी, जब  अमरनाथ सिंह अंशु उर्फ आशुतोष ओझा समेत अपने कुछ साथियों के साथ बैद्यनाथ धाम में जल चढ़ाने के बाद वापस लौटने के लिये देवघर में ही वाहन के आने का इंतजार कर रहे थे. इस मामले की आरम्भीक सूचना में अंशु को सूचक बनाया गया था.

बारबार अंशु का नाम सामने से पुलिस पोशोपेश में 

इधर अमरनाथ सिंह की हत्या के कुछ माह बाद  अमरनाथ सिंह के भाई शक्ति सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उसमें भी बताया गया कि अंशु के साथ शक्ति सिंह का कुछ विवाद हुआ था और शक्ति सिंह के परिवार के लोगों ने अंशु पर ही इसका संदेह जताया और अन्य के साथ प्राथमिकी का आरोपी बनाया गया. हालांकि पुलिस की जांच में अंशु के खिलाफ कोई साक्ष नहीं पाए गए हैं, जिससे यह पता चल सके की शक्ति सिंह की हत्या में अंशु की सहभागिता है. फिलहाल पुलिस अंशु पर हुए कातिलाना हमले की जांच कर रही है. मंगल गुडशोरा समेत 5 लोगों को थाने पर रखकर उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है की जांच के बाद सच्चाई सामने जरूर आएगी।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *