सामुदायिक पुलिसिंग के तहत स्कूली बच्चों को जू का भ्रमण कराया गया, बच्चों के बीच बाटी गयी पाठ्य सामग्रियां
श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के अंतर्गत वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ डुमरिया थाना अंतर्गत सुदूरवर्ती ग्राम लखाईडीह के नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं को टाटा स्टील के zoo का भ्रमण कराया गया एवं उनका उत्साहवर्धन किया गया।
इस मौके पर बच्चों के बीच कॉपी पेंसल, स्कूल बैग और खेलकूद से जुड़ी सामग्रियों का वितरण भी किया गया. सामुदायिक पुलिसिंग का उद्देश्य अपने को समाजिकता के साथ-साथ लोगों के बीच सहयोगी के रुप में अपनी पहचान बनाना है.
I think this internet site contains very superb pent content content.