जिला पुलिस की ओर से आयोजित मासिक अपराधसमीक्षा बैठक में एसएसपी ने दिये मातहत पुलिस अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश, पेंडिंग मामलों को समय से करें पूरा
श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : वरीय पुलिस अधीक्षक, जमशेदपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, पुलिस अधीक्षक , नगर, सभी पुलिस उपाधीक्षक, सभी अंचल निरीक्षक, सभी थाना प्रभारी एवं शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक किया गया। इस समीक्षा बैठक में कई बिंदूओं पर विस्तार से चर्चा की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताविक सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने अपने क्षेत्र में ड्रग्स पैडलर के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर सख्त करवाई करे। पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एंटी व्हीकल थेफ्ट, एंटी स्नैचिंग, एंटी गृहभेदन, एवम एंटी मादक द्रव्य तस्करी की टीम पूर्व में गठित की गई है। उक्त टीम को निर्देशित किया जाता है अभियान चलाकर अपराधकर्मियों के विरुद्ध सख्त करवाई करेंगे।
सड़क दुर्घटना से जुड़ी प्रविष्ठि दो दिनों के अंदर करने के निर्देश
जहां तक यातायात सुरक्षा की बात है तो सड़क सुरक्षा से संबंधित iRAD/eDAR APP में सड़क दुर्घटना से संबंधित सभी घटना की प्रविष्टि 02 दिनों के अंदर करने हेतु निर्देशित किया गया। निर्देश दिये गये हैं कि सभी थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में प्रत्येक दिन समय एवम स्थान बदल बदल कर वाहन चेकिंग करेंगे तथा मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध न्यायालय में अभियोजन भेजेंगे।NDPS कांडो के अभियुक्तों के विरुद्ध PITएनडीपीएस / निगरानी प्रस्ताव खोलने हेतु प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया।
जिले के थानेदार अन्य पदाधिकारियों के साथ टास्किंग करें
सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया जाता है कि प्रत्येक दिन अपने थाना के पदाधिकारियों के साथ morning meeting कर tasking करेंगे तथा कार्य का मॉनिटरिंग करेंगे। रात्रि 10 बजे के बाद किसी भी प्रकार sound pollution रोकने के लिए अपने थाना क्षेत्र में मैरेज हॉल एवं डीजे संचालक के साथ बैठक कर उन्हें रात्रि में डीजे बजाना मना करेंगे। आदेश का उल्लंघन करने पर Loudspeaker act के तहत करवाई करेंगे। सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिया जाता है कि पोक्सो एक्ट से संबंधित सभी काण्डों को 60 दिन के अन्दर निष्पादित करना सुनिश्चित करेंगे, तथा ITSSO पोर्टल में प्रविष्टि करेंगे। अनावश्यक रूप से लंबित नहीं रखेंगे।
विधानसभा चुनाव के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों व कर्मियों को किया गया सम्मानित
जिले में वैसे सक्रिय अपराधकर्मी जिनके विरूद्ध 02 से अधिक संगीन काण्ड दर्ज हो तो वैसे अपराधकर्मियों के विरूद्ध CCA/निगरानी प्रस्ताव समर्पित करना सुनिष्चित करेंगे। पासपोर्ट का सत्यापन 05 दिन के अन्दर पूर्ण कर पोर्टल में अपलोड करने का निर्देश दिया गया। किसी भी परिस्थिति में पासपोर्ट सत्यापन के नाम पर आवेदनकर्ता को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं करेंगे। Emergency Response Support System 112 के तहत प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित पदाधिकारी को 15 मिनट के अंदर Respond करने हेतु निर्देशित किया गया। पुराने वर्ष के अंत एवं नव वर्ष के आगमन के अवसर पर पिकनिक स्पॉट पर किसी प्रकार का अनहोनी न हो इसलिए सभी थाना प्रभारी सुरक्षा व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगे कि खुले में शराब का सेवन न हो तथा किसी प्रकार का अश्लीलता किसी के द्वारा नहीं की जाए।
बैठक के अंत में विधानसभा चुनाव के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी/ पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।