Recent News

गोविंदपुर जलापूर्ति से सप्लाई बंद, 60,000 लोग जूझ रहे पानी की किल्लत से, BJP नेता अंकित आनंद ने दी आंदोलन की चेतावनी, सीएम और डीसी तक हुआ ट्वीट

श्री दर्पण न्यूज, ,जमशेदपुर : गोविंदपुर जलापूर्ति योजना की  ठेका कम्पनी जेमिनी इंटरप्राइजेज ने बकाया भुगतान न होने के कारण 16 दिसंबर से  पानी की सप्लाई बंद कर दी। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग (PHED) ने पिछले 11 महीनों से ठेकेदार को पानी के बिल का भुगतान नहीं किया, जबकि संचालक अरुण सिंह ने कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखकर समाधान की अपील की थी. सेवा रुकने से गोविंदपुर, गदरा, सरजमदा, हळूदबानी और परसुडीह की 60,000 की आबादी स्वच्छ पेयजल से वंचित हो गई है। यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो क्षेत्र में त्राहिमाम स्थिति बन सकती है।

भाजपा नेता अंकित आनंद ने दी आंदोलन की धमकी 

भाजपा नेता अंकित आनंद ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल को ट्वीट कर मामले में त्वरित समाधान की मांग की। उन्होंने कहा, “जनहित में विभाग और प्रशासन तुरंत कार्रवाई करे, अन्यथा भाजपा आंदोलन के लिए बाध्य होगी।” अब नजरें प्रशासन पर हैं कि वह इस जल संकट का समाधान कैसे करता है। हालांकि, भाजपा नेता अंकित आनंद ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर मामले में हस्तक्षेप को कहा, विभाग की ओर से बताया गया कि ऐजेंसी के संग बातचीत जारी है, जल्द समाधान ढूंढ लिया जायेगा। भाजपा नेता ने कहा कि विभाग और ऐजेंसी के बीच के मामले में उपभोक्ताओं को परेशानी न झेलनी पड़े।

जल संकट पर सरकार और विभाग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में 

जल संकट पर सरकार और विभाग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है। पानी बंद होने से लगभग 60,000 की आबादी प्रभावित हो रही है। स्थानीय निवासियों ने विभाग की अनदेखी पर नाराजगी जताई है और जल आपूर्ति बहाल करने की मांग की है। अरुण सिंह ने विभाग पर समय पर भुगतान न करने का आरोप लगाया, जिससे यह संकट पैदा हुआ। यदि जल्द समाधान नहीं निकाला गया, तो स्थिति और गंभीर हो सकती है।

 

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *