Recent News

बागबेड़ा कीताडीह जिला परिषद् क्षेत्र के तार और खंभों की बदहाल स्थिति बहुत जल्द ठीक होगी: डॉ कविता परमार

श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर :  बागबेड़ा कीताडीह जिला परिषद क्षेत्र के विभिन्न पंचायत के विभिन्न बस्तियों में बिजली के तार और खभों की स्थिति बदहाल हो गई है. इसकी शिकायत बस्ती वासियों द्वारा लगातार जिला पार्षद से की जा रही थी। आज जिला पार्षद डॉक्टर कविता परमार ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से मुलाकात कर समस्या का समाधान करने से संबंधित वार्ता की। बागबेड़ा कॉलोनी,  बजरंग टेकरी, रामनगर, गांधीनगर, पोस्तो नगर, प्रधान टोला, सहित अन्य क्षेत्रों में भी बिजली के तार नीचे झूल गए हैं. जिससे हर समय दुर्घटना की संभावना रहती है। कार्यपालक अभियंता ने बहुत जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया।

विभाग घरों के बंद बड़े मीटरों को बदले, ताकि बिजली चोरी रुके

दूसरी ओर उपभोक्ताओं का कहना है बिजली विभाग की लापरवाही से वे परेशान हैं. वे बताते हैं कि बागबेड़ा इलाके के कई घरों में मीटर बंद पड़े हैं. विभागीय अधिकारी कहते हैं कि विभाग के पास मीटर नहीं है. ऐसे में बिजली उपभोगताओं के सामने गम्भीर संकट है. या तो वे मीटर खरीद कर विभाग को दें, जिसकी जांच करने के बाद उसे लगाया जायेगा. अन्यथा बिजली विभाग के मनमाफिक फिक्स बिजली बिल का भुगतान करते रहे. उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली विभाग उनकी समस्याओं का जल्द निदान करे, ताकि इन छोटी-छोटी परेशानियों से बचा जा सके. साथ ही खराब पड़े मीटरों को बदले जाने से विभाग को लाभ होगा. बिजली चोरी पर अंकुश लगाया जा सकता है.

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *