क्राईम

जमशेदपुर के कदमा में दिनदहाड़े कांग्रेस कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, गुस्सायें लोगों ने किया घंटों सड़क जाम, पुलिस के साथ धक्का-मुक्की

 श्री दर्पण न्यूज,  जमशेदपुर : कदमा थाना अंतर्गत शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 4 में बुधवार की सुबह 10 बजे टाइगर क्लब के सदस्य और कांग्रेस कार्यकर्ता आलोक मुन्ना भगत की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद परिजनों और स्थानीयवासियों ने शास्त्री नगर में सड़क जाम कर दिया. इतना ही नहीं मृतक के परिजनों ने पुलिस अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की की. देर शाम झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री रांची से शहर पहुंचे और सीधे घटनास्थल पर पहुंचे. बाद में उन्होंने मृतक के घर पहुंचकर उनके परिजनों से भेट की. उन्होंने मृतक के परिजनों को यथासम्भव सहयोग का भरोसा दिलाया और जिला प्रशासन से अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की.

मानगो के अपराधी छोटा बच्चा से थी पूर्व की रंजिश

बताया जाता है कि आलोक भगत उर्फ मुन्ना भगत की मानगो के रहने वाले छोटा बच्चा के साथ पूर्व से रंजिश चल रही थी। घटना के समय भी एक बाइक में सवार छोटा बच्चा और अन्य दो को स्थानीय लोगों ने घटनास्थल के आसपास देखा था. उस समय आलोक मुन्ना प्रतिदिन की तरह बाजार से फूल खरीद कर पूजा के लिए अपने घर ब्लॉक नंबर 3 जा रहा था . इसी बीच चार नंबर चौक के पास अपराधियों ने उसे रोक कर ताबड़ तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें चार गोलियां उसके सिने में लगी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी हमलावर वहां से फरार हो गए. इस बीच गोलियों की तड़तड़ाहट के बाद आसपास दहशत फैल गयी. स्थानीय लोग और आलोक भगत के परिजन मौके पर पहुंच गये. परिजनों ने आनन-फानन में जख्मी आलोक को टीएमएच पहुंचाया. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने आलोक को मृत घोषित कर दिया. आलोक की दिनदहाड़े हत्या की खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी. खबर मिलते ही मौके वारदात पर पहुंचे परिचितों और स्थानीय वासियों ने घटना स्थल पर सड़क जामकर अपराधियों को अभिलंब गिरफ्तार करने की मांग की. घंटों हंगामा के बाद पुलिस के आश्वासन पर मामला शांत हुआ । लेकिन शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए भारी संख्या में पुलिस वालों की मौके पर तैनाती कर दी गई है।

पिछले महीने 22 नवम्बर को हुई थी आलोक भगत की शादी

घटना के बारे में यह भी बताया जा रहा है कि 4 नवंबर को भी शास्त्री नगर में फायरिंग की घटना घटित हुई थी, जिसमें छोटा बच्चा को आरोपी बनाया गया था। संभावना जतायी जा रही है कि इसी के बदले स्वरूप इस घटना को अंजाम दिया गया है। आलोक का 22 नवंबर को ही विवाह हुआ था इस घटना के बाद पूरे परिवार और क्षेत्र में मातम छा गया है वहीं पुलिस की टीमअपराधियों की  गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी  कर दी है।

सरयू राय पोषित अपराधियों ने की कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या : बन्ना गुप्ता

 

दूसरी ओर झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर हत्या पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुये कहा है कि चुनाव के दौरान गला फाड़ कर भय और अपराध मुक्त जमशेदपुर बनाने का झूठा प्रचार करने वाले विधायक और झूठ के सौदागर सरयू राय पोषित अपराधियों ने कांग्रेस कार्यकर्त्ता अलोक भगत ऊर्फ मुन्ना की दिन दहाड़े हत्या की हैं, इस संबंध में यदि त्वरित कार्यवाई नहीं हुई और अपराधी गिरफ्तार नहीं हुए तो डीजीपी और मुख्यमंत्री से मिलेंगे, यह एक राजनीतिक हत्या हैं, कई कांग्रेस के साथियों को भी धमकी मिल रही हैं, यदि पुलिस किसी के दवाब में कार्य करती हैं तो इसको लेकर आंदोलन किया जायेगा!

 

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *