कदमा के कांग्रेस कार्यकर्ता आलोक भगत हत्याकांड में पांच अपराधकर्मी गिरफ्तार, तीन देशी कट्टा, तीन खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद
श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस की एक टीम ने महज 48 घंटों के अंदर कदमा टाइगर क्लब के संचालक और कांग्रेसी कार्यकर्ता आलोक भगत हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुये इसमें शामिल छोटू बच्चा समेत पांच अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इन पांच लोगों मे एक कदमा के बीजेपी मंडल अध्यक्ष का भाई भी शामिल है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से हत्या में प्रयुक्त तीन देशी कट्टा, एक जिन्दा गोली और तीन खोखा पुलिस द्वारा बरामद किया गया है. एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मृतक आलोक भगत और आरोपियों दोनों के बीच बर्चस्व की लड़ाई थी. पहले भी उनके बीच दो-दो बार मारपीट, फायरिंग की घटना हो चूकी थी.
तीन अन्य की तलाश जारी, जल्द होगी गिरफ्तारी : एसएसपी
एसएसपी ने बताया की बीते दुर्गा पूजा के समय दोनों गुटों के बीच हिंसक वारदात हुई थी. लेकिन दोनों पक्षों ने पुलिस मे मामला दर्ज नहीं करवाया था. एसएसपी ने बताया कि इस मामले में तीन अन्य आरोपियों की तलास जारी है. जल्द उन लोगों की भी गिरफ़्तारी हो जाएगी. गिरफ्तार किये गये अपराधियों में आकाश सिंह उर्फ छोटू बच्चा, विशाल सिंह उर्फ वीके बाबा, कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नम्बर चार, पंकज राय उर्फ बच्चा, ब्लॉक नम्बर 3, निर्मल कॉलोनी कदमा, शक्ति विभर और विकास सिंह दोनों भी कदमा ब्लॉक नम्बर चार के रहने वाले हैं. उनकी निशानदेही पर तीन देशी कट्टा, एक जिंदा गोली और तीन खोखा बरामद किया गया है. फिलहाल हत्या काण्ड के पांच आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।