फिल्मी अंदाज में लैपटॉप लेकर भागने वाले अपराधी को बागबेड़ा पुलिस ने दबोचा, लैपटॉप व आईपेड बरामद
श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : घटना के महज 48 घंटे में बागबेड़ा पुलिस की एक टीम ने चोरी के एक मामले का पर्दाफास कर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. बिलकूल फिल्मी अंदाज में घटना को अंजाम देने वाला गिरफ्तार अपराधकर्मी बादशाह खान बागबेड़ा के गांधीनगर का रहने वाला है. उसके पास से चोरी किया गया लैपटॉप और आईपेड पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने आज उसे कोर्ट में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस सम्बंध में जानकारी देते हुये बागबेड़ा थाना प्रभारी गोपालकृष्ण यादव ने बताया कि बुधवार की देर रात परसुडीह निवासी कम्पनी का कर्मचारी अतनु नाग ड्यूटी के बाद अपनी स्कूटी से वापस घर लौट रहा था.
दुर्घटना में पैर टूटने का नाटक कर लिफ्ट लिया और लैपटॉप लेकर भाग गया
रात के करीब 11 बजे टाटानगर रेलवे ओवर ब्रिज के पास एक युवक लंगड़ाने का नाटक करते हुये उन्हें रोका और बताया कि उसे धक्का लगा गया है. इस दौरान उसका एक पैर टूट गया है. उसने अतनु नाग से लिफ्ट मांगा और घर पहुंचा देने का अनुरोध किया. उसके झासे में आये अतनु नाग ने उसे स्कूटी पर बैठा लिया. वह व्यक्ति रास्ता बताते हुये अतनु नाग को बागबेड़ा लालबिल्डिंग चौक के पास एक गली में ले गया. स्कूटी से उतरने के दौरान वह युवक अतनु के पीठ पर लटक रहे बैग से लैपटॉप और आईपेड लेकर भाग गया. पीड़ित अतनु नाग बागबेड़ा थाना पहुंचे और पुलिस से घटना की लिखित शिकायत की. मामला दर्ज करने के बाद थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई करते हुये महज कुछ ही घंटों में अपराधी की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने में सफलता पायी.