दि टिस्को शिपिंग डिपार्टमेंट को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड के सदस्यों को मिलेगा 9 फीसदी लाभांश
श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : जी-टाउन क्लब, बिस्टुपुर में दि टिस्को शिपिंग डिपार्टमेंट को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड, जमशेदपुर के 56वीं वार्षिक आमसभा सम्पन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता, समिति के अध्यक्ष देवल नारायण ने किया। सभा के प्रारम्भ में सचिव सुब्रतो राय ने सभा के संदर्भ में अपना संक्षिप्त वक्तव्य प्रस्तुत किया। उसके बाद सभा के अध्यक्ष देवल नारायण ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए अपना वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने इस वर्ष समिति द्वारा सदस्यों को 9 प्रतिशत लाभांश देने की घोषणा किया। कार्यकारिणी सदस्य सह मिडीया प्रभारी दि टिल्को शिपिंग डिपार्टमेंट को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड, जमशेदपुर के रवीन्द्र प्रसाद ने इसकी जानकारी दी.
ऋण की कुल राशि में वृद्धि के साथ 5,75,000 रुपये किये जाने के प्रस्ताव पर बनी सहमति
समिति के उपाध्यक्ष अरूण कुमार सदस्यों के सुझावों पर चर्चा करते हुए ऋण की कुल राशि में मोट 25,0००रू की वृद्धि के साथ 5,75,000 रू करने की प्रस्ताव पर सहमति जताई। सभा में उपस्थित सदस्यों द्वारा समिति की परिचालन व विकाश से संबन्धित कई मूल्यवान सुझाव दिए गये। देवल नारायण ने इन सुझावों पर अमल करने का आश्वासन दिया। अंत में, समिति के उपाध्यक्ष सलिम अहमद अपना विचार रखते हुऐ सभी का धन्यवाद किया एवं आगामी शनिवार से लाभांश वितरण करने की घोषणा की। आमसभा में उपस्थित कार्यकारिणी सदस्यों में मुख्य रूप से रवीन्द्र प्रसाद, गुरजीत सिंह, हरेराम सिंह, उत्पल कुनार, निरंजन महापात्रा, रामेश्वर दुबे एवं महिला कार्यकारिणी सदस्या अनुप्मा प्रधान आदि उपस्थित रहे।