श्रम मंत्री से मिले विश्वास भरे आश्वासन से कन्वाई चालक संघ उत्साहित, टाटा मोटर्स को लिखा वार्ता के लिये पत्र
श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : झारखंड के श्रम एवं उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव से टाटा मोटर्स कान्वाई चालकों के संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल , जमशेदपुर परिषदन में मुलाकात की और 1 मार्च 2024 से चल रहे हैं टाटा मोटर्स कन्वाई चालकों के धरने से संबंधित सारी जानकारी रखी एवं सहयोग मांगा. मंत्री ने कन्वाई चालक प्रतिनिधियों को बताया कि आप लोगों की धरने की जानकारी झारखंड सरकार को है. जिस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी गंभीर हैं, जो सरकार के लिए एक गंभीर बात बन गई है। झारखंड सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि किसी के साथ अन्याय नहीं हो. खासकर मजदूर वर्ग को न्याय मिले जिस पर जिला प्रशासन को जिम्मेवारी निभाना है.
10 जनवरी तक वार्ता नहीं बनी तो मंत्री खुद दिलायेंगे न्याय
अगर ऐसा नहीं हो रहा तो निश्चित ही जिला प्रशासन को जवाब देना होगा जो कंवाई चालकों के लंबे समय से चल रहे धरने से सच्चाई स्पष्ट करता है. मैं 10 ,11 और 12 जनवरी को जमशेदपुर में रहूंगा. उम्मीद करता हूं इससे पहले जिला प्रशासन आप लोगों के साथ न्याय कर देगा. नहीं तो मैं खुद खड़ा होकर आपको न्याय दिलाऊंगा. किसी भी गैर जिम्मेवार, बेईमान अधिकारी को सरकार माफ नहीं करेगी।
संघ को मंत्री से जगी उम्मीद
मंत्री की स्पष्ट वादिता एवं सरकार के निर्णय से अवगत होने के बाद संगठन की उम्मीद जगी है. साथ ही धरना जारी रखते हुए समय का इंतजार किया जायेगा. प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से ज्ञान सागर प्रसाद ,विनोद कुमार सिंह, वीरेंद्र पाठक, हरिशंकर प्रसाद, त्रिलोचन सिंह, जुगल प्रसाद उमेश प्रसाद उपस्थित थे। इस क्रम में आज एक आवेदन प्लांट हेड टाटा मोटर को देकर चालकों की समस्याओं के समाधान पर वार्ता बुलाने का आग्रह किया गया. इसकी जानकारी मजदूर कन्वाई चालक प्रतिनिधि ज्ञान सागर ने प्रेस को दी है.