पूर्व मंत्री बना गुप्ता ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को तिलक पुस्तकालय और कदमा स्थित कांग्रेस कार्यालय में दी श्रद्धांजलि, उन्हें एक महान अर्थशास्त्री और राष्ट्रभक्त बताया
श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपुर :
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देश के पूर्व प्रधानमंत्री और महान अर्थशास्त्री डॉक्टर मनमोहन सिंह की याद में आज शहर में कई स्थानों पर शोक सभा के साथ-साथ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ।उल्लेखनीय है कि गुरुवार को लंबी बीमारी के बाद डॉक्टर मनमोहन सिंह का दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया था। वे 92 वर्ष के थे।
जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित कांग्रेस के कार्यालय तिलक पुस्तकालय में झारखंड के पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के नेतृत्व में शोक सभा का आयोजन किया गया । जहां डॉक्टर मनमोहन सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर पूर्व मंत्री बना गुप्ता ने उन्हें श्रद्धांजलि दी । इस मौके पर जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के अलावे कई अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद थे । कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री बना गुप्ता ने कहा की डॉक्टर मनमोहन सिंह ने देश की बिगड़ी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का काम किया था। उन दिनों देश आर्थिक विपन्नता के दौर से गुजर रहा था । उस समय के प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव ने डॉक्टर मनमोहन सिंह के कंधों पर भारतीय अर्थव्यवस्था को संभालने की जिम्मेदारी दी, जिसका बखूबी निर्वहन करते हुए डॉक्टर सिंह ने भारतीय अर्थव्यवस्था को एक उदारवादी अर्थव्यवस्था बनाया और देश की बिगड़ीअर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का काम किया। वर्ष 2004 से 2014 तक लगातार 10 वर्षों तक जवाहरलाल नेहरू के बाद प्रधानमंत्री बनने वाले वे दूसरे नेता थे।
तिलक पुस्तकालय में श्रद्धांजलि सभा के आयोजन के बाद पूर्व मंत्री बना गुप्ता के कदम स्थित कांग्रेस कार्यालय पर भी एक शोक सभा और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जहां बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता मौजूद थे । इनमें जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे , के के शुक्ला और अन्य कई कांग्रेसी नेता मौजूद थे । भारी संख्या में लोगों की मौजूदगी के बीच पूर्व मंत्री ने स्वर्गीय मनमोहन सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की।