केलोन इवेंट्स ने “फिनाले केलोन टैलेंट क्वेस्ट और आगाज़ 2025” कंसर्ट को वन विभाग से अनुमति न मिलने के कारण रद्द
श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : जमशेदपुर निवासी व भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों व चाहने वालों के लिये बुरी खबर है. भोजपुरी सिनेमा के स्टार खेसारीलाल यादव व शिल्पी राघवानी का 31 दिसम्बर को होने वाला फिनाले केलोन टैलेंट क्वेस्ट और आगाज़ 2025 कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. आज प्रेस रिलिज जारी कर आयोजकों ने इसकी घोषणा की है. रिलिज में बताया गया है कि केलोन इवेंट्स ने “फिनाले केलोन टैलेंट क्वेस्ट और आगाज़ 2025” कंसर्ट को वन विभाग से अनुमति न मिलने के कारण रद्द करने की घोषणा की।
केलोन इवेंट्स ने यह घोषणा की है कि “फिनाले केलोन टैलेंट क्वेस्ट और आगाज़ 2025 ft. ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव” कंसर्ट और टैलेंट शो, जो 31 दिसम्बर, 2024 को डोबो, काजू बागान में आयोजित होने वाला था, लेकिन वन विभाग से अनुमति न मिलने के कारण इसे रद्द कर दिया गया है।
खेसारीलाल यादव शिल्पी राघवानी थे कार्यक्रम के मुख्य कलाकार
यह इवेंट टैलेंट शो के फिनाले और खेसारी लाल यादव की लाइव परफॉर्मेंस का अद्वितीय संगम प्रस्तुत करने वाला था। हजारों प्रशंसको के एकत्र होने की उम्मीद थी, हालांकि सभी आवश्यक अनुमति प्राप्त करने के लिए किए गए प्रयासों के बावजूद वन विभाग ने स्थान को बड़े आयोजनों के लिए अनुपयुक्त घोषित किया। हम समझते हैं कि यह खबर हमारे दर्शकों, प्रतिभागियों और सभी सहयोगियों के लिए निराशाजनक है, फिर भी केलोन इवेंट्स की प्राथमिकता सभी की सुरक्षा, वैधता और भलाई सुनिश्चित करना है। इसलिए हम वन विभाग के निर्णय का सम्मान करते हुए इस आयोजन को रद्द कर रहे हैं।
हम इस आयोजन में रुचि दिखाने और समर्थन करने वाले सभी व्यक्तियों का आभार व्यक्त करते हैं और आश्वस्त करते हैं कि हम निकट भविष्य में आपके लिए एक अविस्मरणीय अनुभव लेकर आएंगे।