सोनारी में दिन दहाड़े टेम्पो चालक की गोली मारकर हत्या, पूर्व विवाद को लेकर हत्यारों ने दिया घटना को अंजाम, संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : सोनारी कारमेल जूनियर कॉलेज के सामने गुरुवार को दिन के करीब 10 बजे टेम्पो चालक 30 वर्षीय टेम्पो चालक सूरज कुमार प्रमाणिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. सूरज के सिने में गोली लगी है. अचेतावस्था में सूरज को एमजीएम अस्पताल लाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हत्या का आरोप मनोज जयसवाल उर्फ पगली, कल्लू और एक अन्य पर लगाया गया है. जिसकी पहचान होनी बाकी है. एमजीएम अस्पताल पहुंचे सूरज के परिजनों व उसके साथियों ने शव को यह कहते हुये उठाने से इंकार कर दिया है कि जब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक वे लोग शव उठने नहीं देंगे. हत्या का कारण पूर्व से चल रहा गैंगवार बताया जाता है. डीएसपी निरंजन तिवारी ने बताया कि सूरज प्रमाणिक मारपीट के एक मामले में जेल भी गया है. फिलहाल इस मामले में कुछ लोगों को थाने में डिटेन किया गया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
सोनारी छोड़कर परसुडीह में रह रहा था सूरज व उसका परिवार
सूरज के पिता ने एमजीएम अस्पताल में बताया कि पूरानी दुश्मनी व आये दिन झगड़े की आशंका के मद्देनजर उन्होंने सोनारी छोड़कर परसुडीह में घर ले लिया था. पूरे परिवार के साथ वे परसुडीह में ही रह रहे थे. सूरज की शादी हो चूकी है. उसे एक पांच वर्ष का बच्चा भी है. परसुडीह के पहले सूरज अपने परिवार व माता-पिता के साथ सोनारी के बाल बिहार धोबी बस्ती में रहता था. कहते हैं कि वह हेते, सियाल, टिल्लो सरदार के साथ उसके सम्बंधो की बात सामने आ रहा है. हत्या में शामिल मनोज जयसवाल उर्फ पगली भी हेते का मित्र बताया जाता है. सूरज के पिता ने बताया कि करीब 10 वर्ष पहले सूरज का मनोज पगली से विवाद हुआ था. सूरज के आंख में किसी नूकिले हथियार से मारा गया था. जिससे उसकी एक आंख जख्मी थी. हालांकि उसका इलाज हुआ था, लेकिन वह पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाया था.
अपराध की दूनिया से अलग जीविकोपार्जन के लिये लोन पर टेम्पो खरीद कर चलाता था सूरज
कुछ माह पहले सूरज ने लोन पर एक यात्री टेम्पो खरीदी थी. टेम्पो चलाकर वह अपने और अपने परिवार का भरण पोषण करता था. उसके पिता ने बताया कि सुबह के 9 बजे नाश्ता के बाद वह हमेशा की तरह टेम्पो लेकर सोनारी बस स्टैंड की ओर निकला था. दिन के 10 बजे कारमेल जूनियर कॉलेज के सामने मनोज पगली, कल्लू और एक अन्य ने उसे रोका. उसके साथ विवाद होने लगा. इसी बीच पगली ने पिस्तौल निकालकर उसके सिने में गोली मार दी. गोली मारने के बाद सभी वहां से फरार हो गये. इस बीत फायरिंग की आवाज सुनकर काफी लोगों जमा हो गये. उसे आनन-फानन में अस्पताल लाया गया, जहा डॉक्टरोंने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.