Politics

अमित शाह के बयान पर इंटक के प्रदेश प्रवक्ता सह कोल्हान के कांग्रेस प्रवक्ता जम्मी भास्कर ने जताई कड़ी नाराज़गी

श्री दर्पण न्यूज,,  जमशेदपुर :  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में दिए गए बयान को लेकर देशभर में आक्रोश व्याप्त है। इसी कड़ी में कोल्हान के कांग्रेस प्रवक्ता जम्मी भास्कर ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ किए गए कथित अपमानजनक बयान की कड़ी निंदा की है। जम्मी भास्कर ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, “बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर न केवल भारत के संविधान के निर्माता थे, बल्कि वे सामाजिक न्याय और समानता के प्रतीक हैं। उनके योगदान को छोटा दिखाने का हर प्रयास भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों और समाज के पिछड़े वर्गों के सम्मान पर सीधा हमला है। अमित शाह का यह बयान निंदनीय और अस्वीकार्य है।”

कांग्रेस ने मांगा माफ़ी

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लगातार डॉ. अंबेडकर और उनके आदर्शों का अपमान कर रही है, जो भारतीय समाज के कमजोर और वंचित वर्गों के लिए एक प्रेरणा हैं। भास्कर ने चेतावनी दी कि अगर भाजपा और उनके नेता बाबा साहब के खिलाफ इस तरह के अपमानजनक बयानबाजी करना बंद नहीं करेंगे, तो कांग्रेस पार्टी पूरे झारखंड में विरोध प्रदर्शन जारी रखेगी। कांग्रेस प्रवक्ता ने यह भी मांग की कि गृहमंत्री अमित शाह अपने बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। उन्होंने कहा, “यह न केवल डॉ. अंबेडकर का, बल्कि पूरे देश के उन नागरिकों का अपमान है, जो संविधान और सामाजिक समानता में विश्वास रखते हैं।”

 

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *