ताजा खबरेंधर्म

छत्तीसगढ़ी कोसरिया पटेल मरार समाज ने सूर्य मंदिर परिसर में माता शाकंभरी जयंती सह पारिवारिक मिलन समारोह का किया आयोजन

समाज के विकास के लिए एकजुटता, सुदृढ़ता, विश्वसनीयता और शैक्षणिक माहौल होना आवश्यक_ दिनेश कुमार

श्री दर्पण, जमशेदपुर : छत्तीसगढ़ी कोसरिया पटेल मरार समाज के द्वारा सूर्य मंदिर परिसर में माता शाकंभरी जयंती सह पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर और माता शाकंभरी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष नवरतन पटेल ने की, कार्यक्रम का संचालन शत्रुघ्न पटेल ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिनेश कुमार ने कहां की किसी भी समाज का विकास तभी संभव है जब समाज में एकजुटता, सुदृढ़ता, विश्वसनीयता और शैक्षणिक माहौल हो, इसलिए समाज के जिम्मेवार पदाधिकारियों हमेशा अपने समाज के लोगो को विश्वास में ले कर चलना चाहिए और हमेशा युवा पीढ़ी के बीच शैक्षणिक माहौल का निर्माण करना चाहिए साथ ही जरूरत है कि समाज नशापान से दूर रहे और अपने आने वाले भविष्य की चिंता करे। जयंती समारोह में उपस्थित बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और विजेताओं के साथ मेघावी बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की सफलता में नवरतन पटेल, नरेश पटेल, हरिश्चंद्र पटेल, शत्रुघ्न पटेल, मदन मोहन पटेल, शंकर पटेल महिला समिति में शकुंतला पटेल, उमा देवी, जानकी पटेल, लक्ष्मी पटेल का विशेष योगदान रहा, कार्यक्रम में काफी संख्या में महिला पुरुष और बच्चे उपस्थित थे।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *