Event More News

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश होटल डी हेमरे का उद्घाटन सम्पन्न, ग्राहकों के लिये आज से उपलब्ध

 श्री दर्पण न्यूज,  जमशेदपुर :   कालीमाटी रोड, साकची स्थित अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश होटल डी’ हेमरे का जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो व विधायक सरयू राय द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया गया. दोनों ने होटल उपलब्ध सुविधाओं की सराहना की और इसे जमशेदपुर का सर्वोच्च होटल बताया. इस अवसर पर डी हेमरे के प्रबंध निदेशक सरदार रणबीर सिंह खनुजा ने कहा कि शहर के हृदय स्थल में स्थित यह होटल सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश है.

होटल के सभी 43 कमरों  के अलावे बैंकेट हॉल  की भी सुविधायें

होटल में कुल 43 कमरें हैं. तीन श्रेणी के इन कमरों में सुपीरियर, क्लब एवं स्वीट्स सभी को काफी आरामदेह बनाया गया है। इसके अतिरिक्त होटल में अलग-अलग अवसर के हिसाब से बैंक्वेट हॉल उपलब्ध हैं, जहाँ छोटे से छोटे कार्यक्रम से लेकर किसी भी तरह के बड़े कार्यक्रम तक किये जा सकते हैं। पुनः श्री खनुजा ने कहा कि होटल में रेस्टोरेंट की साज-सज्जा इस तरह की गयी है जो ग्राहकों को मंत्र मुग्ध कर देगा।

मल्टी कुशन, फाईन डायनिंग, हरिंद्रा रेस्टोरेंट में एक साथ लगभग 150 लोगों के बैठने की सुविधा

मल्टी कुशन, फाईन डायनिंग, हरिंद्रा रेस्टोरेंट में एक साथ लगभग 150 लोगों के बैठने की सुविधा है। साथ ही कैफे / रस जिसमें उच्च गुणवत्ता वाले कॉफी (बु) एवं बेकरी प्रोडक्ट्स उपलब्ध होंगे। रेस्टोरेंट में सभी प्रशिक्षित एवं अनुभवी शेफ मौजूद हैं जो बेहतरीन, उच्च गुणवत्ता वाले ग्राहकों की मन पसंद व्यंजन परोसने में सक्षम हैं। शिघ्र ही अत्याधुनिक जिम एवं वेलनेश सेंटर का शुभारम्भ हो जायेगा। होटल में बेहतरीन साफ-सफाई के अलावा बेसमेंट पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध है।

अतिथियों ने होटल के साज-सज्जा एवं उपलब्ध बेहतरीन सुविधाओं की भुरी-भुरी प्रशंसा की

डी हेमरे के उ‌द्घाटन के अवसर पर शहर के नामचीन अतिथियों ने होटल के साज-सज्जा एवं उपलब्ध बेहतरीन सुविधाओं की भुरी-भुरी प्रशंसा करते हुए कहा कि शहर के बीचो बीच इस तरह के होटल का खुलना शहरवासियों के लिए एक वरदान साबित होगा। उक्त उ‌द्घाटन को सरदार रणबीर सिंह खनुजा के अलावा सरदार जसराज सिंह खनुजा, निखिल कुमार सिंह, अमित मोहंती एवं रवि कुमार ने भी संबोधित किया।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *