जिला पुलिस ने एसएसपी के नेतृत्व में की अपराध गोष्टी आयोजित, एसएसपी ने दिये मातहतों के आवश्यक निर्देश
श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण की उपस्थिति में शहरी/ग्रामीण क्षेत्र के सभी पुलिस उपाधीक्षक, पु0नि0 सह थाना प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक में विगत लंबित कांड, वारंट, कुर्की का शीघ्र निष्पादन, पासपोर्ट,चरित्र सत्यापन की स्थिति, फिरार अभियुक्तो के विरूद्ध कार्रवाई, अवैध मादक- पदार्थो की खरीद बिक्री पर छापामारी, चोरी, CCTNS / ITSSO / iRAD / ICJS / JOFS आदि विषयों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। साथ ही स्वचछता अभियान के दौरान थाना प्रभारियों द्वारा अपने – अपने थाना परिसर की सफाई रखने वाले पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया ।