बजट जन हितकारी : सरयू राय
श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिमी से विधायक सरयू राय ने आम बजट पर अपनी प्रतक्रिया देते हुये कहा है कि यह बजट जन हितकारी है। सभी वर्गों के लिए कुछ न कुछ इस बजट में है। मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिली है। अब वो ज्यादा बचत करेंगे या ज्यादा निवेश करेंगे या ज्यादा खर्च करेंगे। इसका फायदा अर्थव्यवस्था को होगा। जीडीपी बढ़ेगी और ओवरऑल अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।