Event More News

मानगो बाजार की जमीन मापी करने गये कृषि बाजार समिति के सचिव ने दुकानदारों को परेशान नहीं करने व राहत देने का दिया आश्वासन, दुकानदारों ने ली राहत सांस

 श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : कृषि बाजार समिति के सचिव अभिषेक आनंद ने मानगो बाजार के दुकानदारों को यह आश्वासन देकर राहत पहुंचायी कि किसी भी वैध दुकान को क्षति नहीं पहुंचायी जायेगी. कृषि बाजार समिति की 68 डिसमिल जमीन की मापी करने, वैध दुकानों व अवैध दुकानों का अपनी टीम के साथ सर्वे करने मानगो बाजार पहुंचे आभिषेक आनंद ने दुकान टूटने व दुकानों को हटाये जाने से दहशत में पड़े दुकानदारों को उरोक्त बाते कही. जमीन की मापी का काम चल रहा था. इस दौरान मानगो बाजार समिति के अध्यक्ष व कांग्रेस नेता जीतेन्द्र सिंह व संरक्षक उत्तम गुप्ता दुकानदारों व कृषि बाजार समिति के साथ बाजार प्रांगण में ही बैठक कर रहे थे. दुकानदारों ने अपनी बात रखते हुये कहा कि 1994 में मानगो बाजार में आगजनी की घटना के बाद प्रभावित 52 दुकानदारों की एक सूचि तत्कालीन कृषि बाजार समिति के सचिव को सौपी गयी थी. इन प्रभावित दुकानदारों को उनके नुकशान को देखते हुये आदेश दिया कि सभी दुकानदार एक सीमा में रहकर अस्थाई तौर पर अपनी दुकानें बना ले और निर्धारित शुल्क बाजार समिति के देते रहे.

अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर लटक रही दुकान हटाने की तलवार 

लेकिन समय के साथ कुछ लोगों ने अवैध तरीके से बाजार समिति की जमीन अवैध तरीके से कब्जा कर ली और उस पर अपना स्थाई दुकान खड़ा कर लिया. जिसे चिन्हित कर हटाये जाने की प्रक्रिया शुरु हो सकती है. लेकिन सचिव ने वैध व अ‌वैध दोनों तरह के दुकानदारों को आश्वस्त किया कि दुकानों से अपनी जीविका चलाने वाले दुकानोंदारों को कभी वे हटाने अथवा दुकान तोड़ने की मंशा नहीं रखते है. वे इस समस्या के समाधान का प्रयास जरुर करेंगे. कोई रास्ता नहीं मिलने पर ही कार्रवाई हो सकती है. सचिव के इस आश्वासन के बाद दुकानदारों ने राहत की सांस ली और कहा कि सचिव के प्रयास से अगर दुकानदारों को राहत मिलती है तो निश्चित रुप से मानगो बाजार का नाम उनके नाम अभिषेक आनंद के नाम पर रखा जायेगा. दुकानदार अब उस सुनहरे दिन के आश में हैं, जब उन्हें सचिव के प्रयास से राहत मिलेगी.

दुकान हटाने का कड़ा विरोध होगा : जीतेन्द्र सिंह 

दूसरी ओर जमशेदपुर मानगो बाजार के दुकानदारों ने बैठक कर प्रेस विज्ञप्ति जारी कहा है कि कुछ माह पूर्व मानगो बाजार के दुकानदारों को जिला प्रशासन द्वारा नोटिश जारी कर किया गया था, जिसमे कहा गया कि मानगो  बाजार में सीमांकन की तिथि शुक्रवार 7 जनवरी को रखी गई है, जिसकों लेकर दुकानदारों में आक्रोष देखा जा रहा है.  दुकानदारों ने तय किया था कि वे सीमांकन का विरोध नहीं करेंगे, और ना ही अधिकारियों का. यदि सीमांकन की आड़ में किसी दुकानदार भाइयों को डराया जाता है तब, उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा. बैठक को संबोधित करते हुए मानगो बाजार सुरक्षा समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने सीमांकन पर सवाल खड़ा करते हुए, बताया कि ये सीमांकन ही गलत तरीके से किया जा रहा है, जिसकी किसी भी दुकानदार भाइयों को सूचना नहीं दी गई है, सीमांकन की आड़ मे यदि किसी तरह से, दुकानदारों को डराया धमकाया, या किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधियां देखी जायेगी तो दुकानदारों द्वारा इसका कड़ा विरोध किया जायेगा,

बैठक में बड़ी संख्या में दुकानदार रहे मौजूद

बैठक मे मानगो बाजार सुरक्षा समिति के संरक्षक उत्तम कुमार गुप्ता , राधेश्याम अग्रवाल, जयराम मिश्रा, गुलाबचंद साहू, राज नारायण पटवा, समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा, सचिव नीरज प्रसाद साहू, उपसचिव उदय कुमार, कोषाध्यक्ष अमित कुमार साब, सचिव नीरज प्रसाद साहू, उपसचिव उदय कुमार, कोषाध्यक्ष अमित कुमार साहू, उपकोषअध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, प्रेस प्रवक्ता रामानंद गुप्ता, कृष्ण सिंह, विश्वजीत साहू, सलाहकार वीरेंद्र प्रसाद साहू, बैद्यनाथ पॉल, केदारनाथ गुप्ता, प्रमुख कार्यकारिणी सदस्य सुशील गुप्ता, उमेश प्रसाद साहू, चंचल कुमार, मिंटू प्रसाद गुप्ता, अमिताभ गुप्ता, विश्वास शर्मा, खुर्शीद अंसारी, साजिद हुसैन, इमरान अंसारी, और नौशाद के साथ साथ मानगो बाजार सुरक्षा समिति के सदस्य गण मौजुद रहे।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *