ताजा खबरेंHighlightsPopular NewsRecent NewsSportsTrending News

प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट स्थानीय कीनन स्टेडियम में आरम्भ

हुडको एकादश ने स्वर्ण रेखा एकादश को और दलमा एकादश ने खरकाई एकादश को रौंदा

श्रीदर्पण न्यूज़, जमशेदपुर : प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के तत्वावधान में सोमवार को शुरू हुए मीडिया कप क्रिकेट में हुडको एकादश अौर दलमा एकादश ने जीत से शुरुआत की। कीनन स्टेडियम में खेले गए मैच में हुडको एकादश ने सुवर्णरेखा एकादश को दस विकेट से हराया।


सुवर्णरेखा एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 अोवर में चार विकेट पर 137 रनों का स्कोर खड़ा किया। रणधीर ने 28 गेंदों पर 38 रन, आनंद कुमार ने 28 गेंदो पर 28 रन जोड़े। शुभदर्शी को दो सफलता मिली। लक्ष्य का पीछा करते हुए हुडको एकादश ने िबना कोई विकेट खोए 11 अोवर में 138 रन बनाकर मैच जीत लिया। शुभदर्शी ने 31 गेंदो पर 62 रन और आशुतोष ने 33 गेंदो पर 61 रन बनाए। शुभदर्शी को मैन आॅफ द मैच घोषित किया गया।
दूसरे मैच में दलमा एकादश ने खरकई एकादश को 19 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दलमा एकादश ने प्रसेनजीत के 33 गेंदो पर लगाए गए 51 रन और मधुसूदन के 14 गेंदों पर ताबडतोड़ 31 रनों की बदौलत 15 अोवर में पांच विकेट पर 146 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए खरकई एकादश की टीम 15 अोवर में छह विकेट पर 127 रन ही बना सकी। खरकई एकादश की ओर से मो वसीम ने 33 गेंदो पर 53 रन और कप्तान मो अकबर ने 24 गेंदो पर 23 रन जोड़े। उद्घाटन समारोह में उपायुक्त अनन्य मित्तल, एसएसपी किशोर कौशल, टाटा स्टील यूएसआईएल के एमडी रितुराज िसन्हा, कारपोरेट कम्युनिकेशन के चीफ सर्वेश कुमार और हेड राजेश राजन, समाजसेवी शेखर डे के अलावा इंटरनेशनल क्रिकेटर सौरभ तिवारी भी मौजूद थे। बाद में पूर्व राज्यपाल रघुवर दास, विधायक संजीव सरदार, मंगल कालिंदी, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता समेत कई नेता पहुंचे।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *