झारखंड तुरहा समाज के पारिवारिक मिलन समारोह सह वैवाहिक मंच बिष्टुपुर क्लब हाउस में संपन्न
श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर ( इन्द्रजीत सिंह भूल्लर की रिपोर्ट) : झारखंड तुरहा समाज जमशेदपुर की ओर से हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी मिलन समारोह सह वैवाहिक मंच का आयोजन किया गया है जिसमें बिहार झारखंड बंगाल उड़ीसा उत्तर प्रदेश से 400 लोग शामिल हुआ । जिसमें जाति प्रमाण पत्र और शनिचरा बाबा का मंदिर बनाने का अहम मुद्दा रहा । जिसके लिए सभी समाज के लोगों ने बजट के और जल मंदिर बनाने का संकल्प लिया। संयोजक अजय कुमार अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद कोषाध्यक्ष सुनील कुमार अखिलेश प्रसाद सदस्य गण अरुण प्रसाद उदय शंकर विनोद प्रसाद ओमप्रकाश कुमार पशुपति कुमार शामिल हुआ.