डीसी एकादश ने दोस्ताना मैच 22 रनों से जीता
श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : कीनन स्टेडियम में रविवार को खेले गए एक दोस्ताना मैच में डीसी एकादश ने प्रेस क्लब आफ जमशेदपुर को 22 रनों से हरा दिया है. टाॅस जीतकर प्रेस क्लबआफ जमशेदपुर के कप्तान कुमार भवानंद ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए डीसी एकादश ने 15 ओवरों में चार विकेट पर 110 रन स्कोर खड़ा किया. डीसी एकादश के कप्तान डीसी अनन्या मित्तल ने 8 रन, जिले के ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने 28 गेंदो पर 33 रन, रतन ने नौ गेंदो पर 11 रन बनाए।
प्रेस क्लब की ओर से राकेश मिश्रा ने एक विकेट लिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रेस क्लब एकादश की टीम 15 ओवर में पांच विकेट पर 88 रन ही बना सकी। राघवेंद्र ने 15 गेंदो पर 18 रन और जयप्रकाश ने 20 गेंदो पर 16 रन बनाए। ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग वालिंग भी अच्छी की और तीन ओवर में मात्र तीन रन दिये. वालिंग व बैटिंग में आलराउंडर प्रदर्शन करने वाले ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार उन्हें समाजसेवी शेखर डे ने दिया.