मीडिया कप के अंतिम लिग मुकाबले के दौरान कीनन स्टेडियम पहुंचे भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले का का पत्रकारों ने किया स्वागत
श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : मीडिया कप क्रिकेट के अंतिम लिग मुकाबले के दौरान कीनन स्टेडियम पहुंचे भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और जमशेदपुर के जानेमाने समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले का चमकता आईना के सम्पादक व खरकई टीम के कप्तान जयप्रकाश राय ने मोमेंटो व पौधा भेटकर स्वागत किया. इस दौरान अपने सम्बोधन में अमरप्रीत सिंह काले ने कहा है कि अति व्यस्तत्म लाइफ में पत्रकारों को भी मीडिया कप क्रिकेट के माध्यम से मनोरंजन का एक अच्छा मौका मिलता है. उन्होंने इस आयोजन के लिये मीडिया के लोगों को शुभकामनायें दी और इस तरह के आयोजन के लिये उन्हें प्रोत्साहित किया. वहीं प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने काले जी का नेैतिक व बहुमूल्य समर्थन के लिये शुक्रियाअदा किया.