Top Storiesताजा खबरेंधर्म

दोमुहानी संगम घाट पर होगी सुवर्ण रेखा की महाआरती, तैयारी पूरी, प्रेस वार्ता  में आयोजन समिति ने दी जानकारी

स्वर्णरेखा आरती आयोजन समिति

पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता जी के अगुवाई में स्वर्णरेखा आरती आयोजन समिति के द्वारा आस्था का संगम कार्यक्रम की तैयारी अंतिम चरण में हैं,स्वर्णरेखा दोमुहानी संगम घाट पर आयोजन के संरक्षक बन्ना गुप्ता जी के निर्देश पर सफाई कार्य जारी हैं, उनके कार्यकर्त्ता और जुस्को एवं जमशेदपुर अशेष के दर्जनों कर्मचारी सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने में लगे हैं!

कार्यक्रम के तैयारियों के संदर्भ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए आयोजन समिति के मनोज झा ने बताया कि कुंभ के इस विश्व विख्यात मुहूर्त पर शिवरात्रि के पावन अवसर पर जो लोग कुंभ नहीं जा सकें हैं वे स्वर्णरेखा घाट पर संध्या बेला में मनमोहक आरती का आनंद लें सकते हैं जिसमें बनारस के अस्सी घाट के प्रसिद्ध आचार्य मोहित जी के नेतृत्व में काशी के पंडित भव्य स्वर्णरेखा आरती करेंगे, इसके साथ ही नदी पूजन भी स्थानीय पुरोहितों के देख रेख में किया जायेगा, जिसमें संध्या 5 बजे पहले नदी पूजन उसके बाद भव्य आरती का आयोजन होगा, इस दौरान अलौकिक पुष्प वर्षा एवं सुन्दर आतिशबाजी भी की जाएगी!

उन्होंने बताया कि इसको लेकर निमंत्रण पत्र बाँटे जा रहे हैं,इस बार एक लाख से ज्यादा लोगों का जुटान होगा एवं शिव जी से जुडी विभिन्न कलाकृति विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा, साथ ही स्थानीय कलाकार भजनो की अमृत वर्षा करेंगे!

प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयोजन समिति के मनोज झा, बबुआ झा, सुरेंद्र गुप्ता, अजय मिश्रा, बबन शुक्ला, लखीन्द्र करुआ, अनिल सिंह, ईश्वर सिंह, प्रभात ठाकुर, संजय तिवारी, अश्वनी सिंह, सुनील गुप्ता, कैलाश रजक समेत आयोजन समिति के अन्य लोग उपस्थित रहे!

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *