Event More News

टाटा स्टील अपने संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा की 186वीं जयंती भव्यता के साथ मनायी जायेगी, टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन होंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर :  3 मार्च 2025 को टाटा स्टील अपने संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा की 186वीं जयंती बड़े ही भव्यता व उत्साहपूर्ण अंदाज में मनाने जा रहा है, जिसकी तैयारी भी पूरी कर ली गई है. बाजार, तकनीकि और लागत को सर्वोपरि रखते हुये हम अपनी थीम को विभिन्न माध्यमों से प्रदर्शित करेंगे. इस दौरान हम ग्राहकों की आवश्यकताओं को भी सर्वोपरि रखते हुये उनके उपयोगिता को दर्शायेंगे. शुक्रवार को जमशेदपुर के रुसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस ऑडिटोरियम में संवाददाता सम्मेलन कर इसकी जानकारी टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी, टाटा स्टील यूआइएसएल के एमडी रितुराज सिन्हा, टाटा स्टील यूआइएसएल के सीनियर जीएम टाउन आरके सिंह ने संयुक्त रुप से संवाददाता सम्मेलन में दी. श्री चौधरी ने बताया कि  प्रत्येक वर्ष की भांति टाटा स्टील और टाटा समूह की अन्य कंपनियां संस्थापक की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाती हैं,  जमशेदजी नसरवानजी टाटा ने 1870 के दशक में सूति वस्त उद्योग से अपनी उद्यमशीलता की शुरूवात की थी. जो आगे चलकर इस्पात और ऊर्जा उद्योग तबदिल होकर विकसित हुआ. जो आज हमारे सामने टाटा स्टील के रुप में विकसित होकर हमारे सामने है.

विद्युत साज सज्जा, रंग-बिरंगी रोशनी होगी मुख्य आकर्षण के केन्द्र

श्री चौधरी ने बताया कि  इस वर्ष के समारोह की एक खास झलक होगी जमशेदपुर के 20 से अधिक प्रतिष्ठित स्थलों, प्रमुख इमारतों और दर्जनों गोलचक्करों की विद्युत साज सज्जा, रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाते ये स्थल समारोह में चार चांद लगायेंगे बल्कि एक अनूठी विरासत का प्रतीक बनेंगे. शहर ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों के लोग भी इस विहंगम दृश्य का आनंद उठायेंगे. संस्थापक दिवस आयोजित समारोह का सीधा प्रसारण कर्मचारियों के लिए किया जाएगा.

प्रेम ज्योति प्रांगण स्कूल का होगा उद्घाटन 

इसके अलावा 1 मार्च को नए प्रेम ज्योति प्रांगण स्कूल का उद्घाटन होगा. आधुनिक सुविधाओं से युक्त इस नए विद्यालय भवन का निर्माण टाटा स्टील फाउंडेशन के समर्थन से किया गया है, जो छात्रों को बेहतर शिक्षा और समग्र विकास के का वातावरण तैयार करेगा. श्री चौधरी ने बताया कि  जुबिली पार्क में 2 मार्च 2025 को टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे औरसंस्थापक को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. नागरिकों के लिए पार्क 3 से 5 मार्च तक खुला रहेगा. टाटा स्टील जमशेदपुर वर्क्स में 3 मार्च 2025 को भव्य संस्थापक दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा.

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *