टाटा वर्कर्स यूनियन के महारक्तदान शिविर में शामिल हुये समाजसेवी विकास सिंह
श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : विश्व के रियल हीरो हम सभी के अन्नदाता परम आदरणीय जे.एन.टाटा जी के जन्मदिवस के पुनीत अवसर पर टाटा मोटर वर्क्स यूनियन के द्वारा आयोजित राष्ट्र स्तरीय रक्तदान शिविर में शामिल होकर समाजसेवी विकास सिंह ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया और प्रसन्नता जतायी. इस मौके पर विकास सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि रक्तदान शिविर में शामिल होकर काफी अच्छा लगा. टाटा जी की प्रतिमा में पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया. इसके साथ यूनियन के अधिकारियों से मिलकर उनका आशीर्वाद लेकर उनसे बहुत कुछ सीखने का सुअवसर प्राप्त हुआ.