बागबेड़ा में पानी के लिये हाहाकार, ग्रामीण जलापूर्ति योजना में फंड नहीं होने के कारण योजना के कार्यावयन में हो रहा विलंब : अधीक्षण अभियंता
श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : भाजपा नेता और बागबेड़ा विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधीक्षक अभियंता अनिल कुमार मिला और बताया कि फंड की मांग को लेकर केन्द्र सरकार को पत्र लिखा गया है. जिसकी एक प्रति अधीक्षण अभियंता को भी सौपी गयी. दरअसल बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना का काम ठप होने की शिकायत को लेकर प्रतिनिधि मंडल अनिल कुमार से मिला था. अनिल कुमार ने प्रतिनिधि मंडल को बताया था कि केन्द्र सरकार से फंड नहीं मिलने के कारण योजना पर काम बंद है. बाद में समिति की और से केन्द्र सरकार को पत्र लिखकर फंड निर्गत करने की मांग की गई थी.
विभाग की लापरवाही हो रही उजागर
दरअसल इस मुद्दे को लेकर सुवोध झा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो से भेटकर जलापूर्ति योजना पर काम बंद होने की शिकायत की थी और अनुरोध किया था कि केन्द्रीय मंत्री से मिलकर वे फंड निर्गत कराने का प्रयास करें. जिसके आलोक में सांसद ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से भेटकर इस समस्या के समाधान का आग्रह किया था. जहां सांसद से कहा गया था कि वे अधीक्षण अभियंता द्वारा दी गई उस पत्र की कॉपी उपलब्ध कराये जो केन्द्र सरकार को फंड उपलब्ध कराने के लिये लिखा गया था. लेकिन चकित करने वाली बात यह रही कि अधीक्षण अभियंता ने पत्र की कॉपी उपलब्ध नहीं करायी. जिसकी वजह से पूरा काम खटाई में पड़ा प्रतीत हो रहा है.