बागबेड़ा कॉलोनी के मुखिया राजकुमार गौड़ के खिलाफ बढ़ता जनाक्रोश, कांग्रेस नेता राजनरायण ने अवैध वसूली की पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालकअभियंता से की लिखित शिकायत, जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं तो होगा उग्र आंदोलन
श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : बागबेड़ा मंडल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज नारायण यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार से मिलकर उन्हें एक मांग पत्र सौंपा और पानी का अवैध कनेक्शन देकर जबरन वसूली का आरोप लगाते हुये जांच की मांग की है. श्री यादव ने मुखिया के कालेकारनामों की कलई खोलते हुये कहा है कि मुखिया की इन हरकतों से बागबेड़ा कॉलोनी की जनता परेशान है और वह उससे निजात पाना चाहती है. इसके पहले मुखिया के खिलाफ जिला उपायुक्त व विभाग प्रमुख से भी इसकी शिकायत की जा चूकी है.
अब तक कार्रवाई नहीं होने से बस्तीवासियों में आक्रोश
इस सम्बंध में बागबेड़ा मंडल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजनारायण यादव ने कहा कि बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत के मुखिया राजकुमार गौड़ द्वारा अवैध कनेक्शन देकर पैसा वसूली की शिकायत के करीब एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी जांच की रिपोर्ट सामने नहीं आयी है. जिसकी वजह से अब तक कार्रवाई का नहीं होना चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के 1140 क्वार्टर के लिए है। जबकि बागबेड़ा वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना बागबेड़ा कॉलोनी से बाहर आसपास के बस्तियों के लिए है। इस कारण बागबेड़ा कॉलोनी से बाहर आसपास के बस्तियों को वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना से जोड़ने की बात कहती है।
मुखिया ने अब तक 5 सौ अवैध कनेक्शन देकर किया लाखों का बारा न्यारा
उन्होंने कहा कि लगभग 500 अवैध कनेक्शन मुखिया राजकुमार गौड़ द्वारा दिए जाने पर बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी स्थित रोड नंबर 5,6 एवं रोड नंबर 3 के लोगों को पानी नहीं मिल पा रही है। यहां क्वाटरों में कनेक्शन तो है, लेकिन पानी नदारद है. अवैध कनेक्शन देकर मुखिया उनसे सप्लाई नल में मोटर लगवाते हैं और पूरा का पूरा पानी खींचकर अवैध कनेक्शन वालों की टंकिया भरी जा रही है. जिससे कि जायज कनेक्लोशन लेने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में वें जिला उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त को भी अवगत करवा चुके हैं। उन्होंने कहा कि मुखिया राजकुमार गौड पर जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा. जिसकी जबावदेही संबंधित पदाधिकारियों पर होगी. इस मौके पर बागबेड़ा मंडल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजनारायण यादव, ओमप्रकाश, रवि, बीरेंद्र कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।