Event More News

जमशेदपुर में शहीदों के सम्मान में निकाली जाने वाली शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा देश की भव्यतम यात्राओं में से एक : अमरप्रीत सिंह काले : अमरप्रीत सिंह काले

श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : जमशेदपुर में शहीदों के सम्मान में निकाली जाने वाली तिरंगा यात्रा देश की भव्यतम यात्राओं में से एक “शहीद सम्मान यात्रा सह अखंड तिरंगा यात्रा” इस साल पुन: 23 मार्च रविवार को सम्मान व गर्व के साथ दसवें वर्ष में प्रवेश कर रहा है. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अखंड तिरंगा यात्रा हुए पूरे उत्साह और जोश के साथ निकाली जा रही है। यह यात्रा दिन में 9.55 बजे एग्रीको ट्रांसपोर्ट मैदान से निकलेगी जो हर वर्ष की तरह एग्रीको गोलचक्कर, भालूबासा, साकची, वसंत सिनेमा, कालीमाटी रोड से आर डी टाटा चौक होते हुए पुलिस लाइन में अमर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वापस एग्रीको मैदान में आकर समाप्त होगी।

नमन राष्ट्रभक्ति एवं राष्ट्रध्वज के सम्मान को जीवंत बनाये रखने के लिए समर्पित

नमन के संस्थापक अध्यक्ष अमरप्रीत सिंह काले ने आज शाम एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। श्री काले ने बताया कि नमन शहीदों के सपनों को राष्ट्रभक्ति एवं राष्ट्रध्वज के सम्मान एवं स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानियों के गौरव को जीवंत बनाए रखने के लिए समर्पित संस्था है. इस मंच के माध्यम से हम समाज में प्रेम,भाईचारा और सौहार्द कायम रखने का हर संभव प्रयास करते हैं.यह संस्था गैर राजनीतिक और गैर सांप्रदायिक भावना से प्रेरित होकर गठित की गई है जिसमें समाज के हर तबके और हर धर्म एवं समाज के गण्यमान व्यक्ति,चिकित्सक व्यवसायी,पत्रकार, पूर्व सैनिक सेवा परिषद,संपादक,मजदूर नेता तथा विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं आदि की पूर्ण सहभागिता रहती है.यात्राके दौरान मां भारती का एक रथ आगे रहेगा। इसके अलावे चार झांकियां होंगी जिसमें बलिदानियों से संबंधित लाइव झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। पूरी यात्रा को सुचारु रुप से संचालितकरने के लिये नमन की पूरी टीम जोशों खरोस से जुटी हुई है। अगल अलग जिम्मेदारियां प्रदान करने के लिये अलग -अलग टीमें बनाई गई हैं।

भारत तेरे टुकड़े होंगे हजार जैसी विध्वंसक नारेबाजी के खिलाफ नमन का किया गया था गठन

श्री काले ने बताया कि सन 2016 में देश में भारत तेरे टुकड़े होंगे हजार जैसी विध्वंसक नारेबाजी की गई थी. इस घटना के प्रतिकार में इस संस्था का गठन किया गया और सर्वप्रथम उसे वर्ष 2016 में हमने जमशेदपुर से अखंड तिरंगा सह शहीद सम्मान यात्रा निकाली जो ऐतिहासिक रही.तब से हर वर्ष 23 मार्च को शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव जी के शहादत दिवस पर इस यात्रा को निकालने की परंपरा बन गई है। श्री काले ने बताया कि 23 मार्च को लगातार10 वें वर्ष उक्त तिथि को हमारी संस्था ने यह यात्रा निकालने की तैयारी की है जिसमें आपका सदैव की तरह पूर्ण समर्थन, सहभागिता, सहयोग व आशीर्वाद की अपेक्षा है.

अत्यंत ही अनुशासित ढंग से निकाली जाती है शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा

यह यात्रा अत्यंत ही अनुशासित ढंग से निकाली जाती है जिसमें जमशेदपुर और आसपास के देशभक्त युवा, मातृशक्ति, पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्य सहित हजारों आम और खास लोग तथा विभिन्न सामाजिक प्रतिनिधि बड़े उत्साह से शामिल होते हैं. उल्लेखनीय है कि इस यात्रा का नेतृत्व मां भारती का रथ करता है.यह यात्रा एग्रीको ट्रांसपोर्ट मैदान से प्रात: 9:55 में प्रारंभ होती है. पूर्व में एक संक्षिप्त सभा में पूर्व सैनिक परिवारों सहित शहीद परिवारों का सम्मान किया जाता है. इस यात्रा का शहर में कई स्थानों पर स्वागत भी किया जाता है.साथ ही यात्रा में शामिल देशभक्तों का भी स्वागत किया जाता है । इस दौरान पुलिस लाइन में ठहरकर शहीद स्थल पर भी श्रद्धांजलि दी जाती है।
काले ने शहर की मातृशक्ति , नौजवानों , सामाजिक संस्थाओं , धार्मिक संस्थाओं , सभी वरिष्ठजनों व बुद्धजीवियों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में इस यात्रा में सपरिवार शामिल होकर इसकी भव्यता व गरिमा को बरकरार रखने में अपनी महती भूमिका अदा करें।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *