सिख नौजवान सभा कीताडीह के प्रधान सोनू व चेयरमैन त्रिलोचन बने
श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : सिख नौजवान सभा कीताडीह के हरदेव सिंह सोनू को अगले तीन वर्ष के लिए प्रधान बनाया गया है। वहीं पिछले 26 सालों से निर्विरोध प्रधान रहने वाले त्रिलोचन सिंह को सभा का चेयरमैन बनाया गया है। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जगजीत सिंह गांधी और उनकी टीम द्वारा इसकी सराहना करते हुए दोनों पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। प्रधान जगजीत सिंह ने कहा कि लम्बे समय तक सभा का प्रधान रहते हुये समाजिक व धार्मिक कार्य कर त्रिलोचन सिंह ने इतिहास कायम किया है। उन्होंने इतने साल तक सभा के सभी सदस्यों को एकजुट रखते हुए लगातार श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहीदी दिवस का आयोजन करते रहे।
26 सालों तक निर्विरोध प्रधान पद पर रहकर त्रिलोचन ने समाजिक व धार्मिक कार्यों में महती भूमिका निभाई : गांधी
इसके अलावे भी कई आयोजन में उनकी भागीदारी महत्वपूर्ण रही। वहीं नवनिर्वाचित प्रधान हरदेव सिंह ने कहा कि जिस तरह से कमेटी चल रही थी, उसी तरह से आगे भी चलती रहेगी। हर आयोजन में वे चेयरमैन को साथ लेकर चलेंगे। हांलाकि पिछले तीन सालों से त्रिलोचन सिंह ने मुझे धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन का प्रभारी बनाया था. लेकिन अब जो जिम्मेवारी मिली है, उसे वे बखूबी निभाएंगे और सभी को साथ लेकर चलेंगे। मौके पर गुरुद्वारा गुरमेल सिंह, इंदरजीत सिंह, रतन सिंह, गुरदीप सिंह सोढी, ओंकार सिंह, मनमोहन सिंह, गुरमीत सिंह, जगतार सिंह, जगत सिंह, गगनदीप सिंह, अमनजोत सिंह, रौशन सिंह समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।