साकची बस स्टैंड पलंग मार्केट के दुकानदार सनातन और उनके भगना मोनू मांझी पर रंगदारी नहीं दिये जाने पर जानलेवा हमला, दोनों गम्भीर रुप से जख्मी, टीएमएच में चल रही चिकित्सा
श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : साकची बस स्टैंड के पास पलंग मार्केट के दुकानदार सनातन चंद्र द्वारा रंगदारी नहीं दिए जाने पर कुछ युवकों ने उन पर जानलेवा हमला किया. इस हमले में दो लोग गम्भीर रुप से घायल हैं. दोनों को ईलाज के लिये टाटा मुख्य अस्पताल में दाखिल किया गया है. साकची पुलिस को पूरी घटना की सूचना दी गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि साकची बस स्टैंड के पास पलंग मार्केट के दुकानदार सनातन चंद्र एवं उनके भगना मोनू माझी की सोमवार दोपहर 3:30 बजे छायानगर बस्ती की ओर से आए 15 से 17 युवकों ने पहले लूटपाट की. विरोध करने पर लाठी एवं भुजली से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी युवक छाया नगर की ओर भाग गए.
टेबुल नापंसद होने के बाद लौटाने की बात पर हुआ विवाद
गंभीर रूप से घायल सनातन चंद्र व उसके भगीना मोनू माझी को स्थानीय दुकानदार द्वारा चिकित्सा के लिए टाटा मैन अस्पताल (टीएमएच) मैच में भर्ती कराया है. भूईयाडीह लकड़ी टाल निवासी सनातन चंद्र के पुत्र अविनाश के मुताविक सोमवार दोपहर काफी संख्या में युवक पलंग मार्केट स्थित दुकान पर आए और मनमानी तरीके से टेबल उठा कर ले गए. कुछ देर बाद दोबारा युवक आए और पैसे मांगने लगे विरोध करने पर पॉकेट एवं गल्ला में रखें सारे पैसे का लूटपाट करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया. उन्होंने बताया कि छाया नगर के ओर से कुछ युवक बराबर पलंग मार्केट में आकर दुकानदारों से रंगदारी और विरोध करने पर मारपीट करते हैं. सनातन चंद्र की स्थिति गंभीर बनी हुई है.