शहर के सभी विसर्जन घाटों का निरीक्षण व सुरक्षा का जायजा लिया एसएसपी व प्रशासनिक अधिकारियों ने
श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : रामनवमी पर्व के मद्देनजर उपायुक्त तथा वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा शनिवार को पुलिस अधीक्षक नगर के साथ संयुक्त रूप से विभिन्न विसर्जन घाटों का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया. वरीय पुलिस अधीक्षक ने वहां उपस्थित पुलिस तथा प्रशासनिक पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया. पुलिस टीम के साथ जमशेदपुर की अनुमंडलाधिकारी शताब्दी मजूमदार और डीएसपी सीसीआर मनोज कुमार ठाकुर भी मौजूद थे. जानकारी हो कि जमशेदपुर में रामनवमी का अखाड़ा जुलूस 8 अप्रैल को निकलना है. इस पर्व की संवेदनशीलता के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूर्व से एहतियात वरतना शुरु कर देता है. वैसे वरीय अधीक्षक का कहना है कि विधि व्यवस्था के मद्देनजर और सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी पूरी कर ली गई है. शहर की निगरानी सीसीटीवी कैमरा की जा रही है. साथ ही पूरे शहर को वेरिकेट किया जायेगा.