Event More News

अर्पण का 10वां महारक्तदान शिविर 22 जून को , तैयारियों को लेकर साकची कार्यालय में हुई महत्वपूर्ण बैठक

श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : सामाजिक संस्था अर्पण परिवार द्वारा 22 जून 2025 को आयोजित होने वाले 10वें महा रक्तदान शिविर की तैयारियों को लेकर साकची स्थित कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शिविर की रूपरेखा, कार्य विभाजन और प्रबंधन से जुड़े अहम पहलुओं पर विस्तृत चर्चा हुई।

रक्तदान जीवन रक्षा का संकल्प और समाज के प्रति उत्तरदायित्व – अमरप्रीत सिंह काले

बैठक को संबोधित करते हुए संस्था के संरक्षक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा, “रक्तदान केवल एक मानवीय कार्य नहीं, बल्कि जीवन रक्षा का महान संकल्प है। यह हमारे समाजिक उत्तरदायित्व और सहयोग की भावना का जीवंत प्रतीक है। अर्पण परिवार का यह 10वां शिविर हमारी सेवा, समर्पण और निरंतर प्रयासों की पराकाष्ठा है जिसका उद्देश्य है कि कोई भी जरूरतमंद रक्त के अभाव में अपने जीवन की जंग न हारे।यह महाशिविर न केवल रक्तदान का आयोजन है, बल्कि यह समर्पण, सेवा और सामाजिक चेतना का उत्सव भी है। वहीं जुगुन पांडेय ने सभी से इस महत्वपूर्ण कार्य को सफल बनाने के लिए आज से ही जुट जाने और सफल बनाने के लिए तैयार रहने का आग्रह किया । बैठक को बलबीर मंडल , विभाष मजूमदार , प्रिंस सिंह , कमलेश पैठक , मनु ढोके , राम कुमार , सूरज शाह , रौनक शुक्ला , कार्तिक जुमानी , शेखर मुखी आदि ने भी संबोधित किया ।

कार्यक्रम का संचालन प्रिंस सिंह, धन्यवाद ज्ञापन सूरज चौबे ने किया

इस बैठक में अनेक समर्पित सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें तरणप्रीत सिंह, , कौशिक प्रसाद, मनीष सिंह, सरबजीत सिंह, सूरज बाग, ललन पांडे, सुमन कुमार,विवेक कामत, विक्की तारवे, सागर चौबे, मोहन, सूरज शाह, मनीष प्रसाद, शुभम लाल, समर झा, रामा राव, बिट्टू मुखी, विक्रम कुमार, विकास गुप्ता, सुदेश मुखी, सागर मुखी, लक्खीकांत, प्रसनजीत, कंचन बाग, संटू, सुजल राव, संजय, सौरभ, कमलेश पाठक, धर्मेंद्र, गोपाल, सूरज, रौनक शुक्ला, मनोज हल्दर, दर्शन सहित अन्य सदस्यों की सक्रिय भागीदारी रही।

 

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *