Event More News

बाराद्वारी गांधी आश्रम जलहादसा पर विधायक पूर्णिमा साहू ने जिला उपायुक्त से की मुलाकात, प्रभावित परिवारों के शीघ्र पुनर्वास और उचित मुआवजे की उठाई मांग

श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर :   बाराद्वारी स्थित देव नगर गांधी आश्रम में टाटा स्टील यूआईएसएल की हाई प्रेशर रॉ वॉटर सप्लाई पाइप फटने से हुए जल हादसे पर प्रभावित परिवारों की पीड़ा अब प्रशासनिक गलियारों तक पहुँच गई है। जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा की विधायक पूर्णिमा साहू ने मंगलवार को जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल से उनके कार्यालय में मुलाकात कर पीड़ित परिवारों के शीघ्र पुनर्वास और उचित मुआवजे की मांग की। इस अवसर पर गांधी आश्रम के पीड़ित लोग भी मौजूद रहे। विधायक पूर्णिमा साहू ने उपायुक्त को अवगत कराया कि गांधी आश्रम में निवास करने वाले लोग समाज के सबसे कमजोर तबके से आते हैं, जो रोजमर्रा की जरूरतें बड़ी मुश्किल से पूरी करते हैं। ऐसे में जल हादसे ने उनके जीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई घरों की छतें टूट गईं, घरेलू सामान, किताब-कॉपी और राशन नष्ट हो गया, जिससे दर्जनों परिवार दयनीय स्थिति में आ गए हैं।

जिला प्रशासन पीड़ित परिवारों के पुनर्वास की व्यवस्था करें : पूर्णिमा साहू

मुलाकात के दौरान विधायक पूर्णिमा साहू ने अपील किया कि जिला प्रशासन इस मामले को मानवीय दृष्टिकोण के आधार पर प्राथमिकता के साथ लेते हुए पीड़ित परिवारों के पुनर्वास की व्यवस्था करें और घटना में हुई नुकसान की भरपाई के लिए उपयुक्त मुआवजा प्रदान करें, जिससे सभी पीड़ित परिवार अपने सामान्य जीवन की ओर लौट सकें। इस दौरान विधायक ने गांधी आश्रम के प्रभावित परिवारों की पूरी सूची जिला उपायुक्त को सौंपी। वहीं, जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने आश्वस्त किया कि वे इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन सभी पहलुओं पर विचार कर रहा है और प्रभावित परिवारों को शीघ्र राहत एवं सहायता पहुंचाने हेतु हर आवश्यक कदम उठाये जाएंगे। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, गांधी आश्रम के संतोष सेठ, धान सिंह, मितरू प्रधान एवं अन्य मौजूद रहे।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *