व्यवसायी विनोद अग्रवाल की फर्नीचर दुकान में फायरिंग करने वाले दो गिरफ्तार, पिस्तौल व कारतूस बरामद, अन्य आरोपियों की तलाश जारी
श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना अंतर्गत न्यू बाराद्वारी में व्यवसायी विनोद अग्रवाल के फर्नीचर दुकान में फायरिंग के मामले में पुलिस ने साव लाइन बाराद्वारी निवासी पिंटू साव और बिरसानगर जोन नम्बर 9 निवासी ओम प्रकाश गुप्ता को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 6.75 बोर का मैगजिन लगा देशी पिस्तौल व पांच जिंदा कारतूस बरामद किया है. जबकि कुछ अन्य संलिप्त लोग फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. इस सम्बंध में जानकारी देते हुये ग्रामीण एसपी ऋषभ पंत ने बताया कि 18- 19 अप्रैल की रात कुछ लोगों ने विनोद अग्रवाल की दुकान के सामने गोली चलायी और हल्ला हंगामा होने के बाद फरार हो गये थे. इस सम्बंध में सीतारामडेरा पुलिस ने मामला दर्ज कर उसका अनुसंधान आरम्भ किया. एसपी ने बताया कि गोलीबारी की घटना में दुकान का शटर एवं सीसा क्षतिग्रसत हो गया था।
सिटी एसपी ने किया टीम का नेतृत्व
इस घटना की गंभीरता की मद्देनजर वरीय पुलिस अधीक्षक जमशेदपुर के दिशानिर्देश में पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसकी अगुवाई पुलिस उपाधीक्षक मु०-1 कर रहे थे और सीतारामडेरा पुलिस टीम गहन अनुसधान कर रही थी। इसी क्रम में गुप्त सुचना के आधार पर देवनगर साव लाइन निवासी पिंटू साव से घटना के सम्बन्ध में गहन पूछताछ की गई. इस दौरान उसके द्वारा बताया गया कि दिनांक 18/19 की रात्रि उनके पड़ोसी भोला ठाकुर के शादी हेतु बारात निकल रहा था. जिसमे उनके साथी विपुल सिंह, अभिषेक पाण्डेय, मन्टू साव शामिल थे ।
बारात पार्टी ने डांस के दौरान हुई थी फायरिंग
बारात प्रस्थान से पूर्व न्यू बाराद्वारी गरीब पान दुकान के पास जब वे लोग अन्य बारातियों के साथ डांस कर रहे थे तो उनके साथी विपुल सिंह का दिया हुआ एक देशी पिस्तौल जिसमे छः राउंड गोली लोड था, उसे अपने कमर में खोंस रखे थे। डांस के ही क्रम में विपुल सिंह ने उनसे उक्त पिस्तौल मांग ली और पीछे जाकर अपनी गाड़ी के पास से हाथ उपर करके फायर कर दिया. फायर करने के बाद उन्होंने पुनः विपुल सिंह से उक्त पिस्तौल एवं गोली वापस ले लिया था । अगले दिन बारात से वापस आने के बाद पुलिस की सक्रियता के कारण डर से उन्होंने उक्त पिस्तौल एवं पांच जिन्दा गोली अपने अधीन काम करने वाले ओमप्रकाश साव को बारीडीह बाजार स्थित सरकारी शराब दुकान में रखने को दे दिया गया था, जो पुलिस द्वारा बारामद कर लिया गया है। इस काम में संलिप्त सभी लोग शराब के धंधे से जुड़े है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सघन छापामारी की जा रही है।