इंटक प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन, सैकड़ों की संख्या में नेता एवं श्रमिकों का हुआ जुटान
श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : 1 मई 2025 गुरुवार को झारखंड प्रदेश इंटक एवं ज्वाइंट एक्शन कमेटी के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय की अध्यक्षता में मजदूर दिवस पर सभा सह संगोष्ठी का आयोजन आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर के सभागार में किया गया। संगोष्ठी का विषय “वर्तमान परिपेक्ष में श्रमिकों की स्थिति पर परिचर्चा” था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोहरदगा के सांसद सुखदेव भगत उपस्थित थे। जबकि सम्मानित अतिथि के तौर पर झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता उपस्थित थे।
आपसी संबंध में से ही श्रमिकों और उद्योग दोनों का विकास संभव
मौके पर मुख्य अतिथि सुखदेव भगत ने कहा की वर्तमान परिपेक्ष में मजदूर और प्रबंधन दोनों के आपसी संबंध में से ही श्रमिकों और उद्योग दोनों का विकास संभव है । दोनों ही एक सिक्के के दो पहलू है। उन्होंने कहा कि संगठित होकर ही हम अपने अधिकार को प्राप्त कर सकते हैं। आज के समय में मजदूरों को संगठित करके उनको उनका हक दिलाना और उन्हें वर्तमान परिस्थितियों से अवगत कराना है। मजदूर दिवस की प्रासंगिकता होगी उन्होंने इस कार्यक्रम का आयोजन के लिए झारखंड इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय जी का धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हुए कहा की जमशेदपुर ही नहीं बल्कि पूरे भारत में मजदूर आंदोलन इंटक की वजह से जिंदा है और खासकर बात जब जमशेदपुर शहर की हो तो यहां का मजदूर आंदोलन राकेश्वर पांडे की नेतृत्व कुशलता की वजह से ही आज इतना आगे है।
मजदूरों की राजनीति करके मैं अपने मुकाम पर पहुंचा : राकेश्व पांडेय
मौके पर पूर्व मंत्री बना गुप्ता ने कहा की मजदूरों की राजनीति करके ही मैं आज यहां तक पहुंचा हूं। टेंपो चालको का नेतृत्वकर उनका यूनियन बनाकर मैं झारखंड के मंत्री तक बना। उन्होंने कहा कि कभी भी किसी मजदूर का शोषण हो या इंटक को कभी भी मजदूर हित में हमारी आवश्यकता हो तो मैं हमेशा हर स्तर पर इंटक एवं राकेश्वर पांडे जी के साथ खड़ा हूं। इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय संबोधन में झारखंड इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय जी ने कहा की वर्तमान में मजदूर आंदोलन कठिन दौर से गुजर रहा है। ऐसे में हम श्रमिकों को भी यह समझना होगा कि आपके हित में जब कोई लड़ाई यूनियन लड़ती है और आपसे सहयोग का आह्वान करती है, तो आपको भी पूरे खुले मन से उस आंदोलन को सहयोग करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा की कारखाना और श्रमिक दोनों में सामंजस्य बनाकर के ही हम किसी का भी भला कर सकते हैं।
अनेकता में एकता पहली आवश्यकता
इसलिए श्रमिकों की बेहतरी के लिए सबसे पहली आवश्यकता यह है कि हम सभी एक हो कर रहे । उन्होंने 1886 में अमेरिका के शिकागो में हुए आंदोलन का जिक्र करते हुए मजदूर दिवस की प्रासंगिकता पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला और कहा कि आज जो हमें यह अधिकार मिले हैं , यह सब उन तमाम शहिद मजदूरों की देन है। ऐसे में आगे भी हमें अपने अधिकार की रक्षा के लिए और जो हमारे जायज मांगे हैं। उनको पाने के लिए एक जुट होकर के संघर्ष करने की जरूरत है। उन्होंने सभी मजदूर साथियों का आह्वान किया कि जमशेदपुर नहीं बल्कि पूरे झारखंड में मजदूर को संगठित करके आगे बढ़ते हुए एक बेहतर वातावरण का निर्माण करना है जहां हर एक मजदूर को उसका उचित हक मिले और उसके अधिकार की रक्षा की जा सके।
दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की हुई शुरूवात
इससे पहले दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरूआत किया गया उपस्थित तमाम अतिथियों को अंग वस्त्र एवं पुष्प देकर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महासचिव आरके सिंह जुस्को यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामाश्रय प्रसाद अशोक चौधरी, संजीव श्रीवास्तव, विजय खान, शाहनवाज आलम,परविंदर सिंह ,मनोज सिंह, श्रीकांत सिंह, शिव लखन सिंह, पिंटू श्रीवास्तव ददन सिंह संजय सिंह बीरबल सिंह महिला नेत्री उषा सिंह शिखा चौधरी मीरा तिवारी सहित विभिन्न यूनियन के मजदूर प्रतिनिधि एवं सैकड़ो की संख्या में मजदूर उपस्थित थे। कार्यक्रम में स्वागत भाषण इंटक के जिला अध्यक्ष केपी तिवारी ने दिया जबकि कार्यक्रम का संचालन इंटक नेता राणा सिंह ने किया।