खूंटी उपायुक्त से मिले पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, कहां पाकिस्तानियों को चिनिह्त कर कठोर कार्रवाई करें
श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : आज खूंटी में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा ‘ पाकिस्तानियों भारत छोड़ो’ के नारे के साथ आयोजित प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा शामिल हुए। इस दौरान उपायुक्त से मिलकर खूंटी में अवैध रूप से रह रहे लोगों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई की मांग की गई। अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा जमशेदपुर से खुंटी दिन के 11.30 बजे पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ जिला उपायुक्त कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने उपायुक्त से भेंटकर उन्हें एक ज्ञापन सौपा और मांग किया कि जिले में रह रहे पाकिस्तानियों को चिन्हित कर उन्हें वापस पाकिस्तान भेजा जाय.
पहलगाम आतंकि हमले के बाद केन्द्र सरकार ने लिया है सख्त फैसला
उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल को काश्मीर के पहलगांव में आतंकियों द्वारा की गई 26 लोगों की हत्या के बाद केन्द्र सरकार ने सख्त फैसला लेते हुये पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त फैसले लिये हैं, जिसमें विजा पर आये और भारत में रह रहे पाकिस्तानियों को 48 घंटे के अंदर देश छोड़ने के आदेश दिये हैं, लेकिन अभी भी कई ऐसे राज्य हैं, जहां केन्द्र के इस आदेश पर सख्ती से अमल नहीं किया जा रहा है. जिसमें झारखंड भी एक हैं, जहां पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने उपायुक्त से मांग किया है कि जिले में रह रहे अथवा ठहरे पाकिस्तानियों को चिन्हित कर उन्हें वापस पाकिस्तान लौटने को कहा जाये और सख्त कार्रवाई की जाय.