देश की सेना को हमारा सलाम : रामदास सोरेन
श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन और बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकी कैम्पों पर किए गए हमले का जोरदार समर्थन किया है. सेना के शौर्य और पराक्रम की दोनों नेताओं ने जमकर सराहना की और कहा की आतंकी हमले में मारे गए निर्दोषों के बदले स्वरूप सेना द्वारा की गई कार्रवाई निश्चित रूप से सराहनीय है। स्थानीय परिसदन में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान शुक्रवार को उन्होंने अपने उदगार व्यक्त किये.
रामदास सोरेन व समीर मोहंती ने कहा कि इस कार्य के लिए सेना के अदम्य साहस और वीरता को हम सलाम करते हैं. रामदास सोरेन ने कहा कि निश्चित रूप से इस कार्रवाई से भारत के हर नागरिक का सीना गर्व से चौड़ा हुआ है. सेना द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ की गई कार्रवाई से आतंकवाद का पोषण करने वालों को सबक मिलेगा. उन्होंने कहा कि हम देश और देश की सेना के साथ हैं. हम देश को झुकना नहीं देंगे. हम सभी देशवासी सेना के हर कदम के साथ खड़े हैं।