Recent NewsTop Storiesताजा खबरें

जमशेदपुर में संभावित हवाई हमले को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन

श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपुर : जमशेदपुर के उपायुक्त सह नियंत्रक सिविल डिफेंस अन्नय मित्तल के निर्देश पर जमशेदपुर मे संभावित हवाई हमला तथा अन्य आपदा प्रबंधन के संबंध में मॉक ड्रिल का आयोजन के संबंध मे सिविल डिफेंस जमशेदपुर को निर्देश दिया गया है। जिसके तहत आज रविवार संध्या 5:00 से 6:15 तक साक्ची बाजार स्थित झंडा चौक पर सिविल डिफेंस, जमशेदपुर द्वारा एक माॅक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय दुकानदार ,फुटकर दुकानदार एवं खरीददारी करने आए हुए ग्राहकों ने भाग लिया।

सबसे पहले वायु सेवा द्वारा अलर्ट भेजना

मॉक ड्रिल में बताया गया की जैसे हवाई हमले की संभावना होती है या कोई बड़ा खतरा होने वाला हो तब वायु सेवा द्वारा हमें निर्देश प्राप्त होता है और अलर्ट भेजा जाता है। हमले की संभावित क्षेत्र में सायरन बजाया जाता है। जब सायरन एक से 3 मिनट तक बजता है तो लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थान पर चले जाना चाहिए।

घर में बिजली सहित सभी इलेक्ट्रॉनिक और गैस उपकरण को बंद कर दिया जाना

घर में बिजली सहित सभी इलेक्ट्रॉनिक और गैस उपकरण को बंद कर देना चाहिए । सभी खिड़कियां और दरवाजे बंद कर दे ।जमीन पर लेट जाएं और अपने सर को ढक ले। भोजन पानी और प्राथमिक की चिकित्सा सामग्री सहित एक आपातकालीन किट को तैयार रखें।

इस समय क्षेत्र के बिजली को भी कट ऑफ किया जाना चाहिये

“घबराएं नहीं, अफवाहों पर ध्यान ना दे, केवल सरकारी दिशा निर्देशो का पालन करें।” खतरा के समाप्ति होने पर पुनः सायरन बजाया जाता है , जो खतरा समाप्त होने की निर्देश है।
साथ ही साथ बिल्डिंग के गिरने पर घायलों का प्राथमिक उपचार कैसे किया जाए एवं ( सीपीआर) कृत्रिम स्वास्थ्य प्रणाली के माध्यम से कैसे लोगों को सुरक्षित बचाया जा सके इसकी भी जानकारी उपस्थित लोगों को दी गई।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *